झारखंड में एग्जिट पोल के आंकड़ों के बीच पप्पू यादव का बड़ा दावा, बताया महागठबंधन को कितनी सीटें आएंगी?
Jharkhand Election Exit Poll 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन 45 से 50 सीट जीतेगा.
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग समाप्त होने के बाद बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने गुंडों को जवाब दिया है. जनता ने फिर से परिवार पर भरोसा दिखाया है और यह खुशी की बात है. झारखंड में महागठबंधन 45 से 50 सीट जीतेगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने हिमंत बिस्वा सरमा की गुंडई को खत्म कर दिया. झारखंड की मां-बहन ने हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन पर भरोसा दिया. हेमंत सोरेन को मरवाने का प्रयास किया गया था. इसके अलावा पप्पू यादव ने कहा कि महाराष्ट्र में अजीत पवार की क्या स्थिति होगी, आप देख लेना. बीजेपी ने सुप्रिया सुले को भी नहीं छोड़ा.
‘एग्जिट पोल किसी की सरकार नहीं बनाता’
इसी बीच महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल के आकड़ें पर कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि कोई एग्जिट पोल किसी की सरकार नहीं बनाता. सरकार जनता बनाती है और इस प्रदेश के युवा, किसान और महिलाएं ने महागठबंधन सरकार बनाने के लिए वोट किया. मैया सम्मान योजना, किसानों का 2 लाख रुपये का कर्ज माफ, युवाओं को रोजगार, जो हमने 7 गारंटियां दीं कि 450 रुपये में हर किसी को गैस सिलेंडर, उन सबके लिए लोगों ने वोट दिया.
सिन्हा ने कहा लोगों ने इस पर भरोसा किया. इसी भरोसे को कायम रखने के लिए जनता ने महागठबंधन को वोट दिया. हमें एग्जिट पोल पर जाने की जरूरत नहीं है. हम जानते हैं कि राज्य की जनता ने बीजेपी-एनडीए को राज्य से बाहर करने का काम किया है.
वहीं एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 400 पार बताया जा रहा था, भारतीय जनता पार्टी डिस्को डांस भी कर रही थी. क्या हुआ बैशाखी पर सरकार चला रहे हैं. 300 भी पार नहीं कर पाए. इसलिए एग्जिट पोल के आंकड़ों से हमें कोई मतलब नहीं, हमें जनता से मतलब है और जनता ने हमें, महागठबंधन को आर्शीवाद दिया है.
यह भी पढ़ें: झारखंड चुनाव में NDA और इंडिया गठबंधन को किस जाति के मिले कितने वोट? चौंकाने वाले हैं आंकड़े