जान से मारने की धमकी मिलने को लेकर पप्पू यादव का बड़ा बयान, कहा- 'कौन मरेगा इसकी...'
Jharkhand Election 2024: सांसद पप्पू यादव ने रोहिंग्याओं के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि वह यह बताए कि बीते 10 वर्षों में कितने अप्रवासी आए और यह किसकी गलती है.
Jharkhand News: सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि झारखंड बहुत शांतिप्रिय राज्य है. यहां नफरत की राजनीती नहीं हो सकती. बीजेपी जब भी चुनाव लड़ती है तो वो नफरत पैदा करती है. अभी मणिपुर में हत्या और रेप नहीं रुका. जिससे मणिपुर नहीं संभला उससे क्या देश संभलेगा? जो चीन के सामने नतमस्तक हो जाए.
वहीं जान से मारने की धमकी दिए जाने को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि ये सब छोड़िये, हम तो सब जगह मोटरसाइकिल पर घूम रहें हैं. हमारा एक ही लक्ष्य है कि झारखण्ड को बचाना और हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाना. हम दिन भर चल रहे हैं. कौन मरेगा इसकी परवाह हम नहीं करते.
बीजेपी बांग्लादेशी घुसपैठिए का मुद्दा उठा रही है तो पप्पू यादव ने पलटवार करे हुए कहा, ''17 लाख रोहिंग्या पूरी दुनिया में हैं. इनमें 11 सालों में कितने आए, ये मोदी क्यों नहीं बता सकते. ये गलती किसकी है? ये कमी होम मिनिस्टर और डिफेन्स मिनिस्टर की है तो ये दोनों इस्तीफा दे दें. ये बीजेपी वाले गाय कटवाने लगते हैं नफरत पैदा करते हैं."
असम के सीएम पर पप्पू यादव ने लगाए यह आरोप
हिमंत बिस्व सरमा पर गंभीर आरोप लगाते हुए पप्पू यादव ने कहा, '' असम का मुख्यमंत्री दो-दो हज़ार करोड़ तस्कर का पैसा लेकर बैठा हुआ है वो यहां क्या करता है उसका क्या काम है ? शिवराज चौहान आज तक बैठे हैं. मटन दारु चलवाते हैं. इन्होंने झारखंड को लूटा है. जातीय जनगणना से इनको नफरत है जिस तरह से हेमंत सोरेन जी को मरवाना चाहा, वो तो मार ही दिया था, घेरना चाहा, अभी भी वही प्रयास है. हेमंत सोरेन जी को जिस तरह से तकलीफ दी बिना किसी केस के, बिना किसी घोटाले के, इसने चम्पाई सोरेन को विभीषण बना दिया. ये ताकत को समझिये ये लोग समाज के खतरा है.''
किरन रिजिजू को लेकर कही यह बात
केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू का बयान पर पप्पू यादव ने कहा, ''जिसको भूगोल और इतिहास पता नहीं, नफरत के अलावा जिसको कुछ पता नहीं. जिससे मणिपुर नहीं संभालता हो, ये ज्ञान देंगे, कथा देंगे ? उसे क्या पता ''वन नेशन वन इलेक्शन'' क्या होता है. इनको कुछ आता है. हम इनको बता दें कि इनके बाप दादा कांग्रेसी ही थे. ये लोग किताब पढ़ता नहीं है. इनकी एक ही किताब है लोगों को डराओ और लूटो.''
निशिकांत दुबे को कुछ नहीं आता- पप्पू यादव
लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान पप्पू यादव ने कहा, '' बाहरी लोग कब्ज़ा करना चाहते हैं. राहुल जी ने तो हमेशा ही सही कहा है, वो तो जनता के लिए लड़ रहें हैं.'' बीजेपी नेता निशिकांत दुबे के बयान पर सांसद पप्पू यादव ने कहा, ''निशिकांत बाबू को कुछ आता नहीं है. कभी यादव के इतिहास को मिटाता है, हम लोग ब्राह्मण देवता का पैर छूते हैं और ये नफरत फैलाते हैं.''
ये भी पढ़ें- झारखंड का सबसे अमीर प्रत्याशी कौन? CM हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, चंपाई सोरेन और बाबूलाल मरांडी के पास कितनी संपत्ति?