Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीटों का ऐलान कर दिया गया है. असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी झारखंड चुनाव सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड में बीजेपी 68, आजसू दस लोजपा एक तो वहीं जेडीयू दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आइए जानते हैं यहां जेडीयू, आजसू और एलजेपी आर किस-किस सीट पर चुनाव लड़ेगी. 


आजसू इन सीटों पर लड़ेगी


आजसू दस सीटों पर लड़ेगी जिसमें, सिली, रामगढ़, गोमिया, ईसागढ़ ,मांडू, जुगसलाई, डुमरी, पाकुड़, लोहरदगा, मनोहरपुर विधानसभा सीट शामिल है.


जेडीयू  को मिली ये सीटें


जेडीयू झारखंड में तमाड़ और जमशेदपुर विधानसभा से चुनाव लड़ेगी.


लोजपा के हिस्से में आई एक सीट


झारखंड के चतरा से लोजपा चुनाव लड़ेगी. इसमें दिलचस्प ये है कि चिराग पासवान की पार्टी की महज एक ही सीट दी गई है. हालांकि इससे पहले पासवान दावा कर चुके थे कि अगर एनडीए में सीट शेयरिंग पर बात बनी तो ठीक अगर नहीं बनती है तो हमारी पार्टी यहां अकेले लड़ने में भी सक्षम है.


बता दें कि शुक्रवार (18 अक्टूबर) से झारखंड में 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 43 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो गई. नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी और सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.


नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवार समेत केवल पांच लोग ही निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में प्रवेश कर सकते हैं. सामान्य उम्मीदवारों के लिए जमानत राशि 10,000 रुपये निर्धारित की गई है जबकि अनुसूचित जाति (एससी) / अनुसूचित जनजाति (एसटी) उम्मीदवारों को जमानत राशि के तौर पर 5,000 रुपये जमा करने होंगे। प्रत्येक उम्मीदवार चुनाव प्रचार पर अधिकतम 40 लाख रुपये खर्च कर सकता है.


गौरतलब है कि झारखंड में 13 और 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. इसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे.


ये भी पढ़ें


झारखंड में BJP और नीतीश कुमार की पार्टी में बनी सहमति, जानें किन सीटों पर लड़ेगी JDU?