क्या NDA का साथ छोड़ेंगे नीतीश कुमार? झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर JDU ने साफ की तस्वीर!
Jharkhand Assembly Election 2024: बिहार में नीतीश कुमार बीजेपी के साथ मिलकर एनडीए की सरकार चला रहे हैं. लोकसभा चुनाव में भी बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर जेडीयू-बीजेपी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि साल के अंत तक झारखंड में विधानसभा चुनाव होंगे. इस चुनाव में जेडीयू एनडीए के साथ मिलकर चुनावी मैदान में जाएगा. इस बात की जानकारी बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने कहा कि हम लोग एनडीए के साथ चुनाव लड़ेंगे.
श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में झारखंड में चुनाव लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी. प्रेस वार्ता के दौरान उनसे पूछा गया कि झारखंड जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी तैयारी 11 सीटों पर है. इस पर बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष ने जो लिस्ट दी है वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास है.
एनडीए के साथ भी बातचीत होगी- श्रवण कुमार
बिहार के मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष से बात भी की, हम लोग भी बात कर रहे हैं. इसके अलावा एनडीए के साथ भी बातचीत होगी. इसके बाद ही सीट शेयरिंग को लेकर फाइनल तस्वीर साफ हो पाएगी. लेकिन, अभी यह कहना कि हम लोग झारखंड विधानसभा में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, थोड़ी जल्दबाजी होगी. इंतजार कीजिए, जल्द ही उम्मीदवारों के साथ लिस्ट भी जारी करेंगे.
गौर करने वाली बात यह है कि बिहार में नीतीश कुमार बीजेपी के साथ मिलकर एनडीए की सरकार चला रहे हैं. हाल में हुए लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर जेडीयू-बीजेपी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. वहीं, बीजेपी और जेडीयू के नेताओं ने ऐलान कर दिया है कि आगामी बिहार की विधानसभा चुनाव भी सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा में जमकर हंगामा, धरने पर बैठे BJP विधायकों को मार्शल ने जबरदस्ती निकाला बाहर