झारखंड चुनाव के बीच पप्पू यादव ने किया ऐसा दावा, सियासी हलचल बढ़ी, बोला- 'BJP अल्पसंख्यकों की सरकार...'
Jharkhand Assembly Election 2024: बिहार के पूर्णिया सीट से सांसद पप्पू यादव ने दावा किया कि झारखंड की जनता 13 और 20 नवंबर को मौजूदा गठबंधन सरकार के पक्ष में वोट देकर बीजेपी को करारा जवाब देगी.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: बिहार की पूर्णिया सीट से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बुधवार (6 नवंबर) को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विचारधारा और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विकास मॉडल के आधार पर राज्य में एक बार फिर झारखंड मुक्ति मोर्चा नीत गठबंधन की सरकार बनेगी. पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी झारखंड में आदिवासियों और दलितों की नहीं, बल्कि पूंजीपतियों की सरकार बनाना चाहती है.
रांची में कांग्रेस भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने दावा किया कि झारखंड की जनता 13 और 20 नवंबर को मौजूदा गठबंधन सरकार के पक्ष में वोट देकर बीजेपी को करारा जवाब देगी. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी की विचारधारा और हेमंत सोरेन के विकास मॉडल के आधार पर यहां एक बार फिर गठबंधन की सरकार बनेगी."
पप्पू यादव ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप
पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी यहां आदिवासियों, छोटे व्यापारियों, दलितों और अल्पसंख्यकों की सरकार नहीं बनाना चाहती. वे पूंजीपतियों की सरकार चाहते हैं. वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर हमला करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि सरमा भ्रष्टाचार के कई आरोपों का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैं निर्वाचन आयोग से अनुरोध करता हूं कि जब भी शर्मा झारखंड आएं, तो उनके कमरों, कार्यालयों और विमानों की छानबीन सुनिश्चित की जाए."
बता दें हिमंत बिस्वा सरमा झारखंड के लिए बीजेपी के चुनाव सह-प्रभारी हैं. झारखंड में घुसपैठ के बीजेपी के आरोप पर पप्पू यादव ने दावा किया कि यदि बांग्लादेशी घुसपैठिए राज्य में घुसे हैं तो यह केंद्र सरकार की विफलता है. झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 13 और 20 नवंबर को होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी.