(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
झारखंड चुनाव से पहले NDA को झटका, AJSU के बड़े नेता ने छोड़ी पार्टी, JMM में हुए शामिल
Jharkhand Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले आजसू पार्टी के उपाध्यक्ष उमाकांत रजक ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. वो अब JMM में शामिल हो गए हैं.
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एनडीए (NDA) को बड़ा झटका लगा है. आजसू पार्टी के उपाध्यक्ष उमाकांत रजक ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ वो शुक्रवार (18 अक्टूबर) को झामुमो (JMM) में शामिल हो गए. बताया जा रहा है कि वो चंदनकियारी से चुनाव लड़ सकते हैं.
उमाकांत रजक ने कहा कि पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो इस्तीफा देना पड़ा. बताया जा रहा है कि उनके झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) में शामिल होने की चर्चा पहले से थी. वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ''झारखण्ड के दो जुझारू और कर्मठ नेताओं केदार हाजरा और भाई उमाकांत रजक जी का अपने हजारों समर्थकों के साथ झामुमो परिवार में हार्दिक स्वागत है, जोहार है.''
झारखण्ड के दो जुझारू और कर्मठ नेताओं श्री केदार हाजरा जी और भाई उमाकांत रजक जी का अपने हजारों समर्थकों के साथ झामुमो परिवार में हार्दिक स्वागत है, जोहार है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 18, 2024
जीतेगा झारखण्ड!#जमुआ#चंदनकियारी pic.twitter.com/MbRoHnctsM
जनता जिसे चाहती है उसे बढ़ाती है- हेमंत सोरेन
सीएम सोरेन ने ये भी कहा, ''यहां कोई नेता नहीं, नेता जनता है, जनता जिसे चाहती है उसे बढ़ाती है हमलोग सिर्फ माध्यम है. राज्य में वंचित शोषित को मजबूत करना हमारा उद्देश्य है और हमलोग उनके लिए काम करेंगे. राहुल गांधी के आने पर कहा कि अभी कई नेताओं का आगमन होगा और हमलोग रणनीति के तहत कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे. सभी 81 विधानसभाओं में बीजेपी को हमलोग डब्बे में बंद करेंगे.''
झारखंड में NDA के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति
झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर NDA के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन गई है. इसके मुताबिक, बीजेपी 68 सीट पर, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन यानी AJSU 10, JDU दो और एलजेपी (रामविलास) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.
बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो फेज में 13 नवंबर और 20 नवंबर को होंगे. वहीं, वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
ये भी पढ़ें:
झारखंड के पूर्व CM मधु कोड़ा के चुनाव लड़ने की उम्मीदों पर फिरा पानी, HC से लगा झटका