Jharkhand Election 2024 Phase 1 Voting LIVE: झारखंड में पहले चरण की वोटिंग खत्म, 683 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद
Jharkhand Election 2024 Phase 1 Polling Live Updates: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 43 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चला. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हुआ.
झारखंड में पहले चरण के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. पहले फेज में 43 सीटों पर 683 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. नतीजे दूसरे चरण 20 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग के बाद 23 नवंबर को आएंगे. शाम पांच बजे तक 64.86 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.
झारखंड में पहले चरण के मतदान के लिए दोपहर तीन बजे तक 59.28 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. चुनाव आयोग के मुताबिक, सरायकेला-खरसावां निर्वाचन क्षेत्र 66.38 फीसदी मतदान के साथ सबसे आगे है, इसके बाद लोहरदगा और सिमडेगा क्रमशः 65.99 फीसदी और 64.31 फीसदी के साथ हैं. राजधानी रांची में 53.40 फीसदी वोटिंग हुई है.
गोड्डा में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने झारखंड में बहनों के खातों में पैसा दिया ताकि वे पक्के घर मे रह सकें, लेकिन ये सरकार आपको पक्का घर मिलने नहीं दे रही है. ये सरकार अपनी ही कोई फर्जी कमीशन लेकर आई है ताकि इनके लोगों को कट-कमीशन मिले. आपके नल का पैसा भी जेएमएम, कांग्रेस और राजद खा गए.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने कहा कि जेएमएम-कांग्रेस की सरकार अब कुछ ही दिनों की मेहमान है. जनता ने इनके तुष्टिकरण की दुकान पर ताला लगाने का निर्णय ले लिया है. सिदली विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही.
भारत के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ रांची के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. वहां मौजूद लोग उन्हें देखकर उत्साहित हो गए.
पीएम मोदी ने कहा, "इन घुसपैठियों के लिए रातों-रात पक्के कागज बनाए गए. आदिवासी बेटियों को शादी के नाम पर ठगा गया और उनकी जमीन हथिया ली गई. इन घुसपैठियों ने आपसे आपका रोजगार छीन लिया और आपकी रोटी भी छीन ली. लेकिन यहां की सरकार का रवैया देखिए. JMM सरकार ने कोर्ट में कह दिया कि झारखंड में कोई घुसपैठ हुई ही नहीं है."
सारठ में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने जेएमएम की गठबंधन की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संथाल में इस बार JMM-कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है.
झारखंड में कल बीजेपी ताबड़तोड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. 'कांग्रेस की झूठी गारंटी' बनाम 'मोदी की गारंटी' पर फोकस होगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर, नारायण सामी, राष्ट्रीय प्रवक्ता और मीडिया सह संयोजक संजय मयूख प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. रांची, धनबाद, बोकारो और देवघर में इसका आयोजन किया जाएगा. एक दिन बाद गौरव भाटिया, इटेला राजेंद्र और राजीव बिंदल इन्हीं सेंटर्स में प्रेस कांफ्रेंस करके कांग्रेस और जेएमएम की गारंटी की पोल खोलेंगे.
विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा का कहना है, ''दोपहर 1 बजे तक लगभग 46.25% मतदान हुआ. भवनाथपुर में एमसीसी उल्लंघन के दो और जमशेदपुर में तीन मामले दर्ज किये गये हैं."
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दोपहर 1.00 बजे तक 46.25% मतदान दर्ज किया गया.
झारखंड के हज़ारीबाग से बीजेपी नेता जयंत सिन्हा ने कहा, "मैं एक आम नागरिक और मतदाता हूं. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे ऐसे उम्मीदवार को वोट दें जो जनता की सेवा करता हो और क्षेत्र को आगे ले जाने के लिए कड़ी मेहनत करता हो."
झारखंड के जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा ने मतदान किया. उन्होंने कहा, "हमने मतदान कर दिया है. लोगों ने बीजेपी पर अपना विश्वास जताया है. जनता पिछले 5 सालों में JMM-कांग्रेस द्वारा किए गए झूठे वादों का हिसाब लेगी. यहां की खदानें बंद हैं, जिसके कारण बेरोजगारी और पलायन की समस्या है. जैसे ही हमारी सरकार बनेगी, हम इन खदानों को खोलने का प्रयास करेंगे."
झारखंड विधानसभा चुनाव की 43 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 29.31 फीसदी मतदान हुआ था. सबसे ज्यादा वोट खुंती सीट पर डाले गए जहां 34.12 परसेंट वोटर टर्नआउट हुआ.
सरायकेला विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा, "अपनी पसंद के अनुसार वोट डालना हर किसी का अधिकार है. हमने घुसपैठियों और जमीन पर कब्जे का मुद्दा उठाया है और मैं इस मुद्दे को उठाता रहूंगा. मैया सम्मान योजना जैसी योजनाएं कोयला, रेत और कानून-व्यवस्था में भ्रष्टाचार एक मुद्दा है क्योंकि सरकार ने पिछले 4.5 वर्षों में ठीक से काम नहीं किया है."
झारखंड के पलामू में एक मतदाता ने बताया, "विधानसभा चुनाव बहुत अच्छा और शांतिपूर्ण चल रहा है. लोग अपने परिवारों के साथ मतदान करने के लिए आ रहे हैं और मतदान केंद्रों पर सुविधाएं बहुत अच्छी हैं."
सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा, "सभी मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए. गोगो दीदी योजना बहुत फायदेमंद है."
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार और राज्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के लिए कतार में खड़े हैं.
सरायकेला-खरसावां में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा कहते हैं, ''मैंने राज्य को उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने के लिए वोट किया है, मुझे उम्मीद है कि खरसावां की जनता भी उसी तरह वोट करेगी. मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे उम्मीदवार जीतेंगे."
रांची में बीजेपी नेता रोहन गुप्ता ने कहा, "झारखंड में पहले चरण के चुनाव हो रहे हैं. बीजेपी की लहर चल रही है. यहां आदिवासी के हितों का हनन हो रहा है और झामुमो-कांग्रेस की सरकार ने यहां उनके साथ अन्याय किया है. ऐसे में जनता ने मन बना लिया है कि बदला ले कर रहेगी. चाहे चंपाई सोरेन के अपमान की बात हो या फिर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने कैंडिडेट खड़ा करने की बात हो या जल-जंगल जमीन छीनने की बात हो, जनता हर चीज का हिसाब करेगी."
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ सेंट कुलदीप हाई स्कूल में वोट डाला.
झारखंड रांची एसपी सिटी राज कुमार मेहता ने कहा, "रांची के लोगों को संदेश है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें. हम चाहते हैं कि लोग शांतिपूर्वक मतदान करें. सुरक्षा उद्देश्यों के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है."
झारखंड के कोडरमा में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "झारखंड में 43 सीटों पर मतदान हो रहा है. हमारी सभी से अपील है कि लोकतंत्र के महापर्व में जो 5 वर्ष में अवसर मिलता है, अपना प्रतिनिधि चुनने का वो चुनें. राज्य की खुशहाली, विकास, अपनी सरकार बनाने के लिए और वर्तमान भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए NDA के पक्ष में मतदान करें, यही हमारी अपील है."
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने झारखंड चुनाव को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट किया, जिसमें लिखा, "झारखंड प्रथम चरण, वायनाड लोकसभा उपचुनाव व 10 राज्यों के 31 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए मतदान आज शुरू हो गया है. सभी मतदाताओं से आग्रह है कि वो लोकतंत्र व संविधान को मजबूत व सशक्त बनाने के लिए अपना बहुमूल्य वोट ज़रूर डालें. झारखंड की जनता को सभी के सामाजिक न्याय, समावेशी विकास व सुशासन एवं जल, जंगल, जमीन व जनजातीय सभ्यता के संरक्षण के लिए वोट देना है, विभाजनकारी ताक़तों को राज्य से दूर रखना है. EVM पर बटन दबाने से पहले आपको सोचना है कि हमें केवल जन-जन का जुड़ाव व भागीदारी सुनिश्चित करने वाली सरकार बनानी है, जनता को बांटने वाली गुमराह करने वाली व ध्रुवीकरण करने वाली सरकार नहीं बनानी है, तभी संविधान के मूल्यों को हम बचा पाएंगे. जो हमारे साथी पहली बार मतदान कर रहें हैं, उनका हम स्वागत व अभिनंदन करते हैं. सोच-समझकर अपने अधिकारों का निर्वाह करें. मतदान ज़रूर करें और दूसरों को भी प्रेरित करें."
झारखंड की जमशेदपुर पूर्वी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अजॉय कुमार ने कहा, "जमशेदपुर के लोगों से मुझे बहुत प्यार मिला है. हर जगह से अच्छी खबरें आ रही हैं. 30 वर्षों से यहां के कार्यकर्ताओं ने हमें प्रोत्साहित किया है. यहां एक परिवार का साम्राज्य चला आ रहा है, जिसके खिलाफ हम लड़ रहे हैं और वह लड़ाई लड़ते रहेंगे.”
मतदान करने के बाद झारखंड की हजारीबाग विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने कहा, "हजारीबाग के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि हजारीबाग में विकास और खुशहाली लाने के लिए मतदान करें."
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान पर बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा, ''आज झारखंड में लोकतांत्रिक व्यवस्था का 'महापर्व' है. यह अवसर पांच साल में एक बार ही आता है. मैं सभी नागरिकों और सभी से अनुरोध और आग्रह करता हूं झारखंड के मतदाता अपने घरों से बाहर निकलें और यह ध्यान में रखकर मतदान करें कि आप एक स्थिर सरकार के लिए मतदान कर रहे हैं, एक ऐसी सरकार जो भ्रष्टाचार मुक्त शासन प्रदान करेगी."
रांची से JMM प्रत्याशी महुआ माजी ने कहा, "जनता से मैं अपील करूंगी कि मुझे वोट करें. मैं चाहती हूं कि आपके शहर का विकास हो, हमें एक मौका दीजिए. मैं एक बड़े दृष्टिकोण के साथ इस शहर और राज्य के विकास में अपना योगदान देना चाहती हूं. मैं रांची में IT सेक्टर को भी लाना चाहती हूं ताकि यहां के नौजवान अपने ही शहर में रहकर यहां के विकास में योगदान दे सकें. इस राज्य को देश का नंबर वन राज्य बनाने का जो सपना हेमंत सोरेन ने जो देखा है हम उसे पूरा कर सकें."
झारखंड की राजधानी रांची के मतदान केंद्र 16 पर एक अनोखा दृश्य देखने को मिला. यहां विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान एक महिला पारंपरिक ढोल बजाकर लोगों से वोट देने की अपील कर रही हैं.
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने वोट डालने के बाद कहा, "मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और बड़ी संख्या में मतदान करें. जिस तरह से जम्मू-कश्मीर में मतदान हुआ, लोगों ने भारी संख्या में मतदान किया. ऐसा होना चाहिए. चुनाव को उत्सव की तरह मनाया जाए.”
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झारखंड के रांची में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने झारखंड की जनता से वोट करने की अपील की है. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा, "झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण के लिए मतदान का दिन है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और प्रदेश के विकास का एक नया अध्याय लिखें. आपका एक-एक वोट लोकतंत्र की शक्ति में अभिवृद्धि करेगा."
झारखंड चुनाव 2024 के लिए बुधवार सुबह सात बजे तक मॉक पोलिंग पूरी हो गई है. चुनाव अधिकारियों ने झारखंड के अलग-अलग वोटिंग सेंटर्स पर मॉक पोलिंग कराई थी. पोलिंग बूथ नंबर 291 पर पीठासीन अधिकारी निताशा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "हमने सुबह 5:30 बजे मॉक पोल शुरू किया. हमारे एजेंट यहां हैं. हम पूरी तरह से तैयार हैं और सभी मतदाताओं का स्वागत है."
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार चंपाई सोरेन सरायकेला से चुनावी मैदान में हैं. जमशेदपुर पूर्व से पूर्व एसपी अजय कुमार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू चुनौती दे रही हैं.
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में 81 में से 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है. 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों के साथ-साथ केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है.
Jharkhand Election 2024 Voting Updates: शुरू होने वाला है झारखंड विधानसभा चुनाव का मतदान, इन VIP सीटों पर नजर
बैकग्राउंड
Jharkhand Election 2024 Live: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान खत्म हो गया. बुधवार (13 नवंबर) को सुबह सात बजे से पहले ही मतदाना कतारों में लग कर अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए सक्रिय दिखे. फिलहाल, झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं.
इस बार बीजेपी भी सत्ता की कमान हासिल करने के लिए पूरी तरह से जोर लगा रही है. वहीं, झामुमो सत्ता कायम रखने की कोशिशों में जुटे हैं. झारखंड की 43 सीटों के लिए कुल 638 उम्मीदवार मैदान में हैं. 43 सीटों में से 17 जनरल सीटें हैं. वहीं, 20 एससी के लिए रिजर्व्ड हैं और 6 एसटी के लिए. बाकी बची 38 सीटों पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा.
संवेदनशील बूथों पर 4 बजे तक वोटिंग
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने पोलिंग से पहले सुरक्षा की कड़े इंतजाम किए हैं, क्योंकि 31 निर्वाचन क्षेत्रों में 950 मतदान केंद्रों को "संवेदनशील" माना गया है. मॉक पोल सुबह 5.30 बजे शुरू हुआ, जबकि नियमित मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. यह मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा. संवेदनशील बूथों पर मतदान शाम 4 बजे समाप्त हो जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -