Jharkhand Election 2024 Live: झारखंड के दूसरे चरण में शाम पांच बजे तक 67 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

Jharkhand Election 2024 Phase 2 Live: झारखंड में दूसरे चरण में 38 सीटों पर वोटिंग जारी है. 81 सीटों में से पहले चरण के तहत 43 सीटों पर मतदान हो चुका है.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 20 Nov 2024 05:41 PM
Jharkhand Election 2024 Live: बोकारो में सबसे कम मतदान

शाम पांच बजे तक झारखंड में सबसे ज्यादा वोटिंग जामताड़ा में हुई है. यहां 76.16 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं बोकारो में सबसे कम  60.97 फीसदी मतदान हुआ है.

Jharkhand Election 2024 Live: शाम पांच बजे तक का आंकड़ा

झारखंड में शाम पांच बजे तक 67 फीसदी से ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई है. दूसरे चरण में 38 सीटों पर 67.59 मतदान हुआ है.

Jharkhand Election 2024 Live: रामगढ़ में सबसे ज्यादा वोटिंग

दोपहर तीन बजे तक झारखण्ड में सबसे ज़्यादा रामगढ में 66.02 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं सबसे कम धनबाद में 56.32 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

Jharkhand Election 2024 Live: कल्पना सोरेन बोलीं- 23 नवंबर का इंतजार करिए

गांडेय सीट से जेएमएम उम्मीदवार और सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि लोगों ने विकास का रास्ता चुना है और इस रास्ते में वे बढ़ चढ़ कर मतदान का प्रयोग कर रहे हैं. हम अपील करते हैं कि जल्द से जल्द वोटिंग करवाएं क्योंकि लोग घंटों से खड़े हैं. 23 तारीख को नतीजे आएंगे, 23 तारीख का इंतजार करिए. सब लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.

Jharkhand Election 2024 Live: झारखंड में दोपहर तीन बजे तक वोटिंग का आंकड़ा

झारखंड में दोपहर तीन बजे तक 61 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है. आकंड़ों के मुताबिक, दूसरे चरण में 61.47 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. मतदाता कतार में खड़े हैं और अपनी बारी की इंतजार कर रहे हैं.

झारखंड में एक बजे तक 47.92 प्रतिशत वोटिंग

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग जारी है. दूसरे चरण में कुल 38 सीटों पर वोटिंग हो रही है. एक बजे के आंकड़ों के अनुसार झारखंड में 47.92 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

Jharkhand Election Live: कल्पना सोरेन ने किया ये दावा

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा चुनाव के लिए जेएमएम उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने कहा, "हम एक मतदान केंद्र पर आए हैं, जहां हमने देखा कि मतदान प्रक्रिया बहुत धीमी चल रही है. हमने उनसे तेजी लाने का अनुरोध किया है, अन्यथा यह समस्या पैदा करेगा. लोग सुबह से ही यहां जमा हैं, वे अपना वोट आसानी से डालना चाहते हैं."

Jharkhand Election Live: मतदान कर्मी पर एक्शन

मधुपुर में बूथ संख्या 111 पर बच्चों से JMM प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग कराने का आरोप लगा था मतदान कर्मी पर, जिसपर संज्ञान लिया गया और पीठासिन पदाधिकारी ने उसे मतदान कार्य से अलग कर दिया.

Jharkhand Election Live: झारखंड में सुबह 11 बजे तक 31.37 प्रतिशत वोटिंग

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक कुल 31.37 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
झारखंड के बड़े जिलों में वोटिंग प्रतिशत
बोकारो- 27.72
देवघर- 32.84
घनबाद- 28.02
रांची- 34.75
दुमका- 33.05

Jharkhand Election Live: झारखंड चुनाव को लेकर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा दावा

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "झारखंड को बचाने का चुनाव बन गया है. झारखंड में रोटी, बेटी, माटी संकट में है. जेएमएम-कांग्रेस सरकार ने नौकरी के नाम पर युवाओं को ठगा है. महिलाओं की इज्जत सुरक्षित नहीं है. घुसपैठिए संसाधनों पर कब्जा कर रहे हैं. कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है. बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार से लोग त्रस्त हैं. इसलिए लोग बीजेपी-एनडीए उम्मीदवारों को वोट दे रहे हैं. मैं सभी से समृद्ध, विकसित, सुरक्षित और घुसपैठियों से मुक्त झारखंड के लिए वोट देने का आग्रह करता हूं. बीजेपी-एनडीए सरकार झारखंड की सूरत और लोगों की किस्मत बदल देगी...आप अभी नतीजे देख सकते हैं, बीजेपी-एनडीए सरकार बना रही है. लोग गुस्से में हैं और इसीलिए वे भ्रष्ट और जनविरोधी सरकार को हरा रहे हैं."

Jharkhand Election Live: निर्दलीय प्रत्याशी के साले से मारपीट

बाघमारा विधानसभा के कतरास में बीजेपी समर्थक और निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव समर्थकों के बीच हंगामा. वोटरों को लुभाने के दौरान हंगामा. रोहित यादव के साला योगेंद्र यादव की बीजेपी प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो समर्थकों ने की पिटाई. मौके पर स्थिति तनावपूर्ण.

Jharkhand Election Live: वोटिंग के बीच कल्पना सोरेन ने किया बड़ा दावा

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए जेएमएम उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने कहा, "मैं खुद जा रही हूं और अपील करना चाहूंगी कि हर कोई, चाहे वह पुरुष हो, महिला हो, बूढ़ा हो या जवान, हर कोई बाहर आए और अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करे. मुझे अपनी जीत का भरोसा है क्योंकि मैंने गांडेय के लोगों के लिए बहुत मेहनत की है. अगले 5 सालों में, मैं काम जारी रखना चाहूंगी. राज्य के लोग हेमंत सोरेन और हमारे महागठबंधन को वोट देने जा रहे हैं."

Jharkhand Chunav Live: राहुल गांधी ने झारखंड के लोगों से की ये अपील

राहुल गांधी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया है, "झारखंड के अपने‌ मतदाता भाई-बहनों से अपील करता हूं कि आज अपने हितों की रक्षा और बेहतर भविष्य के लिए बड़ी संख्या में वोट अवश्य करें. INDIA को दिया आपका हर वोट आपके जल-जंगल-ज़मीन की रक्षा करेगा और मंईयां सम्मान योजना जैसी 7 गारंटियों से आपका जीवन खुशहाल बनाएगा."

Jharkhand Election Live: झारखंड में 9 बजे तक कुल 12.71 प्रतिशत मतदान

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 38 सीटो पर आज वोटिंग हो रही है. सुबह 9 बजे तक कुल 12.71 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Jharkhand Election Live: झारखंड में वोटिंग के बीच निशिकांत दुबे का बड़ा दावा

झारखंड विधानसभा चुनाव पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि हम पुर्ण बहुमत से सरकार बना रहे हैं. ये सरकार का आखिरी दिन है. इसके बाद हेमंत सोरेन नाम का प्राणी खत्म हो जाएगा. इस बार हर हालत में सरकार बदलने जा रही है. भारतीय जनता पार्टी इस बार सरकार बनाने जा रही है. राहुल गांधी टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य हैं.

Jharkhand Chunav Live: बाबूलाल मरांडी का जेएमएम-कांग्रेस पर निशाना

बाबूलाल मरांडी ने  कहा है कि मतदाताओं से अपील है की मतदान करें. ये हमारा मौका है, जिसमें हम अपने हाथों से अपने प्रदेश को संवारते हैं, ये मौका गंवाना नहीं है. जब नतीजे आएंगे, तब बता दिया जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा. 100 फीसदी बीजेपी की सरकार आ रही है. संकेत मिल रहा है कि झारखंड की जनता परिवर्तन का मन बना लिया हैय हेमंत सोरेन की सरकार जा रही है और बीजेपी की सरकार आ रही है. हर अखबार में विज्ञापन भरा हुआ है आज भी, JMM और कांग्रेस ने जितना विज्ञापन किया है. बीजेपी ने तो उसका आधा भी नहीं किया.

Jharkhand Election Live: प्रियंका गांधी ने झारखंड के लोगों से की ये अपील

प्रियंका गांधी ने कहा, "झारखंड के प्यारे भाइयो और मेरी बहनो!  अपने लिए, अपने बच्चों के मजबूत भविष्य के लिए, जल-जंगल-जमीन की सुरक्षा के लिए, लोकतंत्र, संविधान व सामाजिक न्याय के लिए, और झारखंड के बेहतर भविष्य के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट कीजिए. संविधान द्वारा दी गई अपनी शक्ति से एक ऐसी सरकार चुनिए जो सिर्फ आपके लिए काम करे और आपको आगे बढ़ाए. INDIA को भारी बहुमत से विजयी बनाइए.

Jharkhand Chunav Live: बाबूलाल मरांडी ने डाला वोट

झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए गिरिडीह के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

Jharkhand Election Live: झारखंड में माटी-बेटी-रोटी' बचाने का माहौल- अमर बाउरी

झारखंड चुनाव में चंदनकियारी से बीजेपी उम्मीदवार अमर कुमार बाउरी ने कहा, "झारखंड के लिए यह उम्मीद की सुबह है. झारखंड के 25 साल पूरे होने जा रहे हैं. लोग ऐसी सरकार चुनने जा रहे हैं जो पांच साल तक शासन करेगी. 'माटी-बेटी-रोटी' बचाने का माहौल है. मैं वोट देने जा रहा हूं. हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा और हम सरकार बनाएंगे."

Jharkhand Chunav Live: बीजेपी उम्मीदवार राज सिन्हा का बड़ा दावा

धनबाद विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार राज सिन्हा ने कहा, "मौजूदा रुझान और मतदाताओं की भारी संख्या को देखते हुए यह स्पष्ट है कि बीजेपी इस चुनाव में अपनी सरकार बनाने जा रही है. हमने बांग्लादेशी (घुसपैठियों) का मुद्दा उठाया क्योंकि यह सच्चाई है और लोगों को इसके बारे में और इसके परिणामों के बारे में जानने की जरूरत है."

Jharkhand Election Live: जेएमएम सांसद नलिन सोरेन ने क्या कहा?

जेएमएम सांसद नलिन सोरेन ने कहा, "मैं जल्दी मतदान करने की अपनी परंपरा को जारी रखना चाहता हूं. जो भी विधायक चुने जाएं, मैं उनसे कहना चाहूंगा कि वे परंपरा को जारी रखें. लोग विकास के मुद्दे पर वोट देंगे. मेरी सरकार सत्ता में बनी रहेगी.

Jharkhand Chunav Live: झारखंड के दुमका में वोट डालने के लिए खड़े लोग

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए दुमका में एक मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े लोग.


Jharkhand Election Live: झारखंड में दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग शुरू हो गई है. राज्य की 38 सीट सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. इससे पहले पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर मतदान हुआ था.

Jharkhand Chunav Live: बाबूलाल मरांडी ने किया बड़ा दावा

झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, "झारखंड में लोगों का मूड हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली JMM सरकार को बदलने का है क्योंकि वे इन 5 वर्षों में दर्द से गुजरे हैं. कुछ दिनों पहले आयकर विभाग ने सीएम के पीए से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. यह काले धन के बिना संभव नहीं है, अगर कोई भ्रष्टाचार में इतना डूबा हुआ है तो उसके पास हमारे कुछ नेताओं के खिलाफ आरोप लगाने के अलावा और क्या विकल्प है. बीजेपी-एनडीए को 51 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और हम सरकार बनाने जा रहे हैं.

Jharkhand Election Live: पीएम मोदी ने की लोगों से रिकॉर्ड बनाने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड विधानसभा चुनाव में लोगों से वोट करने की अपील की है. उन्होंने कहा, "झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं. आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है.

Jharkhand Chunav Live: झारखंड में आज 38 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजो से होगी वोटिंग

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्र संख्या 249 - राजकीय बालिका मध्य विद्यालय, जामताड़ा में तैयारी जारी है. आज झारखंड के 38 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में मतदान होना है. राज्य की मौजूदा JMM के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार का मुकाबला भाजपा के नेतृत्व वाली NDA से है. झारखंड में पहले चरण में 13 नवंबर को 41 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था. मतगणना 23 को है.

Jharkhand Election Live: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने क्या कहा?

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि तैयारियां की जा रही हैं. यहां से नियंत्रण और निगरानी की जा रही है, 12 जिलों में मतदान होना है. 12 जिलों के कंट्रोल रूम में पूरी प्रक्रिया पर नजर रखी जा रही है. अब तक शांतिपूर्ण रहा है और आने वाला समय भी शांतिपूर्ण रहेगा, इसीलिए दो चरणों में चुनाव - इसे शांतिपूर्ण बनाए रखना है.

बैकग्राउंड

Jharkhand Election 2024 Phase 2 Polling Live: झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीट के लिए बुधवार (20 नवंबर) को मतदान शुरू हो गया. इस चुनाव में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो)-नीत विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन का मुकाबला बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के साथ है.


पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को संपन्न हुआ था, जिसमें 43 सीटों पर वोटिंग हुई थी. झारखंड में पहले चरण के तहत करीब 66 फीसदी वोटिंग हुई. झारखंड की जिन 38 सीट पर चुनाव होने हैं, उनमें से 18 सीट संथाल परगना क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं, जिसमें छह जिले शामिल हैं. 


इतने हैं मतदाता
दूसरे चरण में बुधवार को होने वाले मतदान में 60.79 लाख महिलाओं और 147 तृतीय लिंग मतदाताओं सहित कुल 1.23 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस चरण में कुल  528 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 472 पुरुष, 55 महिलाएं और एक तृतीय लिंग की हैं.  


इन दिग्गजों की सीट पर वोटिंग
इस चरण में मतदाता जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, उनमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन (दोनों झामुमो से), उनकी भाभी सीता सोरेन (भाजपा), भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो (झामुमो), ऑल झारखंड स्टुडेंट यूनियन (आजसू) पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो और निवर्तमान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी (भाजपा) शामिल हैं.


दूसरे और अंतिम चरण में जिन 38 सीट पर मतदान होगा उनमें आठ अनुसूचित जनजातियों के लिए और तीन अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित हैं. निर्वाचन आयोग ने इस चरण के लिए ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में कुल 14,218 मतदान केंद्र बनाए हैं.  


239 केंद्रों पर महिलाओं के हाथ होगी जिम्मेदारी
झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने बताया दूसरे चरण में 20 नवंबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. हालांकि, 31 बूथों पर मतदान शाम चार बजे समाप्त हो जाएगा, परंतु इस अवधि तक कतार में खड़े सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अनुमति होगी. 239 मतदान केंद्रों पर पूरी मतदान प्रक्रिया की जिम्मेदारी महिलाओं के हाथों में होगी. उन्होंने बताया कि 22 मतदान केंद्रों पर दिव्यांग कर्मी मतदान संपन्न कराएंगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.