Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के दल-बदलने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में गिरिडीह में बीजेपी को झटका लगा है. यहां बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने जेएमएम का दामन थाम लिया है.


शनिवार (2 नवंबर) को प्रणव वर्मा ने सूबे के मुखिया के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की मौजूदगी में जेएमएम की सदस्यता ग्रहण कर ली है. प्रणव वर्मा के इस कदम से बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. शनिवार को प्रणव अपने परिवार के साथ जेएमएम में शामिल हुए हैं. उनके द्वारा बीजेपी पर उपेक्षा का आरोप लगाया गया है.


पूर्व सांसद रीतलाल प्रसाद के बेटे हैं प्रणव
बता दें कि प्रणव वर्मा कोडरमा के सांसद रहे रीतलाल प्रसाद वर्मा के बेटे हैं. भारतीय जनता पार्टी को स्थापित करने में रीतलाल वर्मा की अहम भूमिका रही थी. रीतलाल की पार्टी में बहुत अच्छी पकड़ थी. वे दिवंगत अटल बिहार वाजपेयी के साथ साथ लालकृष्णा आडवाणी के भी करीबी थे. 


किया भावुक पोस्ट
पार्टी छोड़ने के साथ ही प्रणव ने भावनात्मक पोस्ट भी अपने फेसबुक पेज पर किया है. जिसमें बीजेपी की वर्तमान व्यवस्था पर सीधा हमला बोला है. इनका कहना है कि बीजेपी अब सिद्धांत और आदर्शो वाली पार्टी नहीं रही.


(गिरिडीह से अमर की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें


झारखंड में PM और गृह मंत्री के आने से पहले हेमंत सोरेन ने कर दिया बड़ा खेला, चंपाई सोरेन की क्यों बढ़ी चिंता?