Jharkhand: सीएम योगी के 'बंटोगे तो कटोगे' नारे पर बोले लालू यादव का बड़ा बयान, 'ये तो हवा में ही उड़...'
Jharkhand Election 2024: लालू यादव ने कहा कि पीएम मोदी के झारखंड में चुनाव प्रचार करने और रोड शो करने से कुछ नहीं होगा. झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनेगी.
Jharkhand Assembly Election 2024: आरजेडी चीफ और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव (Lalu Yadav) ने झारखंड में बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) के बयानों पर तंज करते हुए कहा कि वे हवा में उड़ जाएंगे.
लालू इस वक्त झारखंड दौरे पर हैं. यहां कोडरमा में चुनाव प्रचार के बीच उन्होंने मीडिया से बात की. लालू यादव ने दावा किया कि बरकट्ठा विधानसभा सीट से जेएमएम की जानकी यादव चुनाव जीत होगी. बरकट्ठा कोडरमा जिले के अंतर्गत है.
#WATCH | Koderma, Jharkhand: On the statements of Assam CM Himanta Biswa Sarma and UP CM Yogi Adityanath, RJD chief Lalu Yadav says, "...Hawa mein udd jaeyenge dono. The candidate of Mahagathbandhan will win here...It (PM Modi's roadshow) is not going to create a… pic.twitter.com/HsIek8kiSg
— ANI (@ANI) November 11, 2024
पीएम मोदी के रोड शो से कुछ नहीं होगा- लालू
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक लालू यादव ने पीएम मोदी के रोड शो को लेकर कहा, ''यहां महागठबंधन का उम्मीदवार यहां जीतेगा. प्रधानमंत्री मोदी के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मोदी जी आए और गए. मोदी जी से कुछ नहीं होगा. राजद की जीत होगी.'' सीएम योगी के 'बंटोगे तो कटोगे' बयान पर लालू यादव ने कहा, ''ये हवा में उड़ जाएगा. ये लोग गलत बात बोलते हैं.''
सीएम योगी आदित्यनाथ झारखंड हो या महाराष्ट्र दोनों ही जगह 'बंटोगे तो कटोगे' का नारा दिया तो वहीं पीएम मोदी 'एक रहोगे तो सेफ रहोगे' का नारा लगाया. दोनों के नारेबाजियों से विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया आ रही है. वहीं, हिमंत बिस्व सरमा झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहे हैं. उन्होंने डेमोग्राफी में बदलाव का भी दावा किया है.
हिमंत ने पाकुड़ को लेकर किया था यह दावा
उन्होंने दो दिन पहले यह दावा किया कि 20 साल पहले पाकुड़ में हिंदू आबादी 70 प्रतिशत थी लेकिन आज सिमटकर 30 प्रतिशत रह गई है. इस बदलाव का यह असर इतना गहरा है कि उस समय के हिंदू विधायक आज चुनाव लड़ने से भी पीछे हट रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Exclusive: झारखंड चुनाव के बीच हेमंत सोरेन का चंपाई सोरेन पर बड़ा बयान, '23 नवंबर को इसका...'