झारखंड में बढ़ेंगी इंडिया गठबंधन की मुश्किलें? सीट शेयरिंग पर RJD के बयान ने चौंकाया
Jharkhand Election 2024: झारखंड में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर RJD नेता मनोज झा ने कहा कि पिछली बार हम 7 सीटों पर लड़े क्योंकि लालू यादव का हृदय विशाल था. हमारा लक्ष्य था बीजेपी को हटाओ, जो आज भी है.
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में INDIA ब्लॉक के तहत जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और लेफ्ट पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूले का ऐलान हो गया है. इस बीच सीट शेयरिंग के मसले पर आरजेडी नेता मनोज झा ने निराशा जताई है. उन्होंने कहा कि जेएमएम, कांग्रेस का फैसला एकतरफा है. उन्होंने दावा किया कि हम लोगों ने 15 से 18 ऐसी सीटें चिह्नित की हैं, जहां हम शायद अकेले भी बीजेपी को परास्त करने में सक्षम हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा, ''तमाम विकल्प खुले हुए हैं क्योंकि कोई भी राजनीतिक दल अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं की मनोभावना को दरकिनार करके आगे चले यह उचित नहीं लगता. हमारा (आरजेडी) पूरा नेतृत्व यहां है. आज सुबह बैठक हुई और उस बैठक में ये पाया गया कि ताकत जनाधार की है जो राजद के पक्ष में है.''
हमारा लक्ष्य बीजेपी को हराना है- मनोज झा
आरजेडी नेता मनोज झा ने आगे कहा, ''पिछली बार हम 7 सीटों पर लड़े क्योंकि लालू यादव का हृदय विशाल था. हमारा लक्ष्य था बीजेपी को हटाओ, जो आज भी है. दुख के साथ कहना पड़ता है कि एक तरफा फैसला लिया गया. अलग-अलग जिलों में हमारी जो मौजूदगी है वो बहुत ताकतवर है. हम अपने गठबंधन के सहयोगियों को कहेंगे कि उसके अनुसार फैसला लें.''
मनोज झा ने क्यों जताई सीट शेयरिंग पर नाराजगी?
RJD नेता ने ये भी कहा कि कल से हमारे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रांची में हैं, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव यहां हैं. उन्होंने कहा, ''सब लोगों के होने के बावजूद अगर गठबंधन की बनावट की प्रक्रिया में आपने हमें संलग्न नहीं किया तो इस बात का दुख तो होता है. कष्ट इसलिए भी होता है कि हमारी ताकत शायद बहुत ज्यादा है.''
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा करते हुए कहा कि गठबंधन के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के उम्मीदवार 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि बाकी 11 सीटों पर RJD और वाम दलों के उम्मीदवार होंगे. बता दें कि झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर दो फेज में 13 और 20 नवंबर को चुनाव होंगे, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी.
ये भी पढ़ें:
JMM-कांग्रेस में तय हुआ सीट शेयरिंग का फॉर्मूला, कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव, जानें डिटेल