झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान का इंडिया गठबंधन पर बड़ा बयान, 'BJP इनकी...'
Jharkhand Election 2024: शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झामुमो ने अपने घोषणापत्र में लोगों से 144 वादे किए थे, जबकि कांग्रेस ने 317 वादे किए थे. कुल मिलाकर 461 वादे किए गए थे, लेकिन वह सभी झूठे थे.
![झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान का इंडिया गठबंधन पर बड़ा बयान, 'BJP इनकी...' Jharkhand Assembly Election 2024 Shivraj Singh Chouhan said BJP will expose India alliance JMM Congress झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान का इंडिया गठबंधन पर बड़ा बयान, 'BJP इनकी...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/b1307612e4d7ec604aee75c46c4032481721011527681489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने रविवार (14 जुलाई) को आरोप लगाया कि झारखंड में पिछले विधानसभा चुनाव से पहले झामुमो और कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कुल 461 वादे किए थे, लेकिन वह सभी झूठे थे. बीजेपी के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने यहां आए थे.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा झामुमो ने अपने घोषणापत्र में लोगों से 144 वादे किए थे, जबकि कांग्रेस ने 317 वादे किए थे. कुल मिलाकर गठबंधन ने 461 वादे किए थे, लेकिन वह सभी झूठ का पुलिंदा थे. उन्होंने कहा कि झामुमो ने अपने घोषणापत्र में लाखों नौकरियां और युवाओं को 5,000 से 7,000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. राज्य में एक भी बेरोजगार युवा को अभी तक इसका लाभ नहीं मिला है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसी तरह पार्टी ने महिलाओं को लोन देने के लिए महिला बैंक और किसानों के लिए कृषक बैंक बनाने का वादा किया है. मैं गठबंधन सरकार से पूछना चाहता हूं कि राज्य में कितने महिला और कृषक बैंक स्थापित किए गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इंडिया गठबंधन ने सभी वर्गों को ठगा है. बीजेपी इनकी पोल खोलेगी.
झामुमो पर बोला हमला
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सत्तारूढ़ सरकार ने खनन को बढ़ावा देने के बजाय पर्यटन के माध्यम से झारखंड का विकास करने का वादा किया था. पर्यटन विकसित तो नहीं हुआ है, लेकिन खनन बड़े पैमाने पर हो रहा है. उन्होंने कहा कि झामुमो ने 25,000 करोड़ रुपये की लागत से पलामू, गढ़वा, गिरिडीह, चाईबासा, दुमका और देवघर को विश्व-स्तरीय शहर बनाने का वादा किया था. मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए कि इन छह शहरों के निवासियों के साथ धोखा क्यों किया गया.
इससे पहले दिन में शिवराज सिंह चौहान ने खिजरी विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता अभिनंदन और विजय संकल्प सभा में भाग लिया. प्रदेश बीजेपी हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों की सफलता का जश्न मनाने के लिए छह जुलाई से विधानसभा सीटवार कार्यकर्ता अभिनंदन और विजय संकल्प सभा का आयोजन कर रही है. यह कार्यक्रम 15 जुलाई तक चलेगा.
विपक्ष ने किया पलटवार
कृषि मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने झारखंड में 14 लोकसभा सीट में से नौ पर जीत हासिल की है और 81 विधानसभा क्षेत्रों में से 52 पर बढ़त हासिल की. मैं कार्यकर्ताओं को इस सफलता के लिए बधाई देता हूं.
वहीं शिवराज सिंह चौहान के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राज्य में पिछले पांच वर्षों में किए गए अनुकरणीय कार्यों का उल्लेख नहीं करेंगे. वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के युवाओं से किए गए दो करोड़ नौकरियों के वादे के बारे में भी नहीं बोलेंगे. वह अपने शासनकाल के दौरान मध्य प्रदेश में हुए व्यापम घोटाले के बारे में भी बात नहीं करेंगे. उन्होंने दावा किया कि झारखंड में गठबंधन सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया, सार्वभौमिक पेंशन की शुरुआत की. 21 से 49 वर्ष की आयु की महिलाओं के लिए 1,000 रुपये की वित्तीय सहायता सहित अन्य पहल की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)