Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद अब दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान युद्ध स्तर पर जारी है. दूसरे फेज में कई करोड़पति उम्मीदवारों की किस्मत भी दांव पर है. दूसरे और अंतिम चरण में कुल 127 करोड़पति उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की जारी एक रिपोर्ट के अनुसार समाजवादी पार्टी के अकील अख्तर सबसे अमीर उम्मीदवार बनकर उभरे हैं.


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अकील अख्तर ने अपनी संपत्ति 400 करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट जारी की है. झारखंड इलेक्शन वॉच और एडीआर ने 20 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए 38 निर्वाचन क्षेत्रों में 528 उम्मीदवारों में से 522 के स्व-शपथ पत्रों (Self-Sworn Affidavits) का विश्लेषण किया.


झारखंड में दूसरे चरण में कितने करोड़पति उम्मीदवार?


रिपोर्ट में कहा गया है कि 522 उम्मीदवारों में से, 127 करोड़पति हैं. यानी इसमें करीब 24 फीसदी करोड़पति हैं. जबकि 148 (28 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि हमारे चुनावों में धनबल की भूमिका, इस तथ्य से स्पष्ट है कि सभी प्रमुख राजनीतिक दल अमीर उम्मीदवारों को मैदान में उतारते हैं.


अकील अख्तर के पास कितनी संपत्ति?


समाजवादी पार्टी के टिकट पर पाकुड़ से चुनाव लड़ रहे अकील अख्तर ने 99.51 लाख रुपये की चल संपत्ति और 402 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति घोषित की है. उनके बाद लगभग 137 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ धनवार से निर्दलीय उम्मीदवार निरंजन राय हैं. धनवार से आज़ाद समाज पार्टी (कांशी राम) के मोहम्मद दानिश, जिनकी कुल संपत्ति लगभग 32 करोड़ रुपये है.


दूसरे चरण में सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार?


दूसरी ओर, महेशपुर (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे झारखंड पीपुल्स पार्टी (जेपीपी) के उम्मीदवार एलियन हंसदक ने शून्य संपत्ति घोषित की है, जबकि सिल्ली से स्वतंत्र उम्मीदवार राजेश्वर महतो ने 100 रुपये की संपत्ति की सूचना दी है, और एक अन्य स्वतंत्र उम्मीदवार, जितेंद्र ओरांव ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है. खिजिर ने लगभग 2,500 रुपये की संपत्ति घोषित की है. 


दूसरे चरण में कितने शिक्षित हैं उम्मीदवार?


शिक्षा के मामले में, 247 (47 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी योग्यता 5वीं और 12वीं कक्षा के बीच घोषित की है, 234 (45 प्रतिशत) स्नातक हैं या हायर एजुकेशन की डिग्री रखते हैं, 6 के पास डिप्लोमा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 34 सिर्फ साक्षर हैं और 1 उम्मीदवार निरक्षर हैं.


ये भी पढ़ें:


'450 रुपये में देंगे सिलेंडर, चाहे घुसपैठिए हों या नहीं', कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर के बयान पर विवाद