Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Voting 2024: झारखंड में 81 विधानसभा सीटों में से 38 पर आज बुधवार (20 नवंबर) को सुबह 7 बजे से दूसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है, जो शाम 5 बजे तक चलेगा. इस चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) उम्मीदवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और विपक्ष के नेता और बीजेपी उम्मीदवार अमर कुमार बाउरी सहित 528 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा.
राज्य में सत्तारूढ़ झामुमो नीत "इंडिया" गठबंधन और बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बीच कड़ी टक्कर है. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हुआ था. 14,218 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू है जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा. इनमें से 31 मतदान केंद्रों पर मतदान शाम चार बजे समाप्त होगा.
कुल कितने मतदाता?
आज 60.79 लाख महिलाओं सहित कुल 1.23 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यहां कुल 528 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 472 पुरुष, 55 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर हैं. झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन अपनी कल्याणकारी योजनाओं के दम पर सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है, जबकि बीजेपी ने हिंदुत्व, बांग्लादेश से घुसपैठ और मौजूदा सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाकर चुनावी मैदान में ताल ठोंकी है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक करीब 200 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गई है. कुमार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित 90 मामले दर्ज किए गए. उन्होंने बताया कि 38 सीट में से आठ अनुसूचित जनजातियों और तीन अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित हैं.