Jharkhand Election Exit Poll Results 2024: झारखंड में 20 नवंबर को हुई वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल के आंकड़ों ने प्रदेश में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया है. इसपर तमाम राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आ रही है. इसी कड़ी में जेएमएम नेता मनोज पांडे का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ये (बीजेपी) बड़बोले लोग हैं.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में 400 पार का आकंड़ा पहुंचाने के लिए सर्वे एजेंसियां आपस में ही एक कंपटीशन कर रही थीं कि कौन ज्यादा सीट देता है, ऐसी स्थिति में सर्वे एजेंसियों की भूमिका विश्वसनीय नहीं रह जाती. हमने देखा है.
‘हम 55 के करीब सीटें जीत सकते हैं’
मनोज पांडे ने आगे कहा कि बीजेपी ने पिछले चुनाव में 65 पार का नारा दिया था, लेकिन असल में क्या हुआ, 400 पार का नारा भी उनका था असल क्या हुआ. कई सर्वे एजेंसियों ने दिखाया है कि हम 50 से अधिक सीटें जीत रहे हैं. उसके बाद भी हम एक्जेक्ट पोल पर भरोसा करते हैं. अपने कार्यकर्त्ताओं के माध्यम से हमें जो फीडबैक मिला है और अपने इंटरनल सर्वे से जो पता चला है उसके अनुसार हम 50 से ज्यादा सीटें जीतने वाले हैं. बल्कि हम 55 के करीब सीटें जीत सकते हैं. एक मजबूत सरकार बनने जा रही है.
JMM नेता ने कहा कि हेमंत सोरेन पर लोगों ने भरोसा जताया है. कल्पना सोरेन और हेमंत सोरेन की सभाओं में जो भीड़ उमड़ रही थी, खासकर महिलाओं का जो उत्साह और उमंग था वो दर्शाता था कि हमारी सरकार आ रही है.
उन्होंने कहा कि आधी आबादी ने तय कर लिया और आधी आबादी का उत्साह देखने लायक था, वो बीजेपी के लोग भी देख रहे थे. लेकिन, 23 नवंबर तक ये सभी बड़बोले लोग बोलेंगे. कुछ ना कुछ बोलकर खबरों में बना रहना चाहेंगे. 23 नवंबर को चार बजे के बाद आपको बीजेपी का प्रवक्ता खोजने से भी नहीं मिलेगा.
झूठे केस में जेल में रखा गया- मनोज पांडे
मनोज पांडे ने कहा कि हेमंत सोरेन को पांच महीने तक झूठे केस में जेल में रखा गया. वोटिंग करके जनता ने जवाब दिया. बीजेपी को नहीं आने देगी. मुख्यमंत्री को जिस तरह से अपमानित प्रताड़ित किया गया, जनता ने बदला लेने का काम बीजेपी से इस चुनाव में किया है. पूरे चुनाव प्रचार में बीजेपी मुद्दा विहीन थी. हिंदू मुसलमान करती रही. ध्रुवीकरण की कोशिश बीजेपी की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. 11 साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार है. हमलोग से पहले झारखंड में पांच साल बीजेपी की सरकार रही है. बीजेपी को चुनाव में अपनी उपलब्धियां जनता को बतानी चाहिए थी ना, लेकिन कोई उपलब्धियां हैं नहीं.
'बंटेंगे तो कटेंगे का नारा बीजेपी देती रही'
JMM नेता ने कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे का नारा बीजेपी देती रही, लेकिन जनता ने कह दिया कि हम नहीं बंटेंगे, तमाम झारखंड एक रहेगा पूरा झारखंड हेमंत सोरेन के साथ खड़ा है. एक तरफ हेमंत महागठबंधन का चेहरा हैं. बीजेपी ने अपना चेहरा ही प्रोजेक्ट नहीं किया. इसका भी लाभ हमलोगों को मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी के पास कोई नेता थे भी तो उन्हें आगे नहीं किया क्योंकि बीजेपी को अपने नेता पर विश्वास नहीं था. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी चुनाव में कहीं दिखे ही नहीं प्रचार की कमान हिमंता बिस्वा सरमा, शिवराज सिंह चौहान ने संभाल ली. ये लोग कैसे यहां के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर पाएंगे.
मनोज पांडे ने कहा कि झारखंड सरकार ने अपना 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपया केंद्र से मांगा था, इसलिए पांच महीने हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया. यह बात जनता में फैल गई कि हेमंत के पांच महीने कौन लौटाएगा? जनता चुनाव का इंतजार कर रही थी कि सबक सिखाएंगे.
यह भी पढ़ें: झारखंड में एग्जिट पोल के आंकड़ों के बीच पप्पू यादव का बड़ा दावा, बताया महागठबंधन को कितनी सीटें आएंगी?