झारखंड चुनाव में NDA और इंडिया गठबंधन को किस जाति के मिले कितने वोट? चौंकाने वाले हैं आंकड़े
Jharkhand Exit Poll 2024: झारखंड में किस जाति से किस पार्टी को सबसे ज्यादा वोट मिला है. इसको लेकर एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल चौंकाने वाला है. साथ ही एनडीए बहुमत के आकंड़ों में पिछड़ती दिख रही है.
Jharkhand Election Exit Poll Results 2024: झारखंड में बुधवार (20 नवंबर) को विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया. इसके साथ उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है 23 नवंबर को नतीजे आने हैं. लेकिन, उससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों ने सबको चौंका दिया है. झारखंड में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है, जबकि महागठबंधन सत्ता से बाहर होता दिख रहा है. वहीं इस चुनाव में किस जाति ने किसे वोट किया वो एक बड़ा विषय है.
किस पार्टी को किस जाति ने दिया ज्यादा वोट?
एक्सिस माय इंडिया के अनुसार, जाति के आधार पर अगर वोटिंग शेयर प्रतिशत की बात करें तो एनडीए को एसपी- 43, एसटी-27, क्रिश्चियन (एसटी)- 3, मुस्लिम- 2, महतो (ओबीसी)- 24, यादव (ओबीसी)-42, अन्य (ओबीसी)-57, ब्राह्मण (जनरल)- 63, राजपूत (जनरल)- 60, अन्य (जनरल)- 66 और अन्य जातियों ने 61 प्रतिशत वोट दिए हैं.
वहीं इडिंया गठबंधन को एससी-39, एसटी- 62, क्रिश्चियन (एसटी)- 84, मुस्लिम- 86,महतो (ओबीसी)- 12, यादव (ओबीसी)-39, अन्य (ओबीसी)-22, ब्राह्मण (जनरल)- 24, राजपूत (जनरल)- 26, अन्य (जनरल)- 21 और अन्य जातियों ने 23 प्रतिशत वोट दिए हैं.
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) को SC- 6, ST-2, क्रिश्चियन (ST)- 2, मुस्लिम- 2,महतो (OBC)- 60, यादव (OBC)- 9, अन्य (OBC)-13, ब्राह्मण (जनरल)- 3, राजपूत (जनरल)- 2, अन्य (जनरल)- 3 और अन्य जातियों ने 3 प्रतिशत वोट दिए हैं.
इसके अलावा अन्य पार्टियों बीएसपी, एलएपी, एनसीपी, एसपी, एएसपी, एआईएफबी, सीपीआईएम, सीपीआई, एआईएमआईएम, झारखंड पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवारों को SC-12, ST- 9, क्रिश्चियन(ST)- 11, मुस्लिम- 10, महतो (OBC)- 4, यादव (OBC)- 10, अन्य (OBC)- 8, ब्राह्मण (जनरल)- 10, राजपूत (जनरल)- 12, अन्य (जनरल)- 10 और अन्य जातियों ने 13 प्रतिशत वोट दिए हैं.
किस पार्टी को मिल रहीं कितनी सिटें?
दूसरी तरफ एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के आंकड़े भी बेहद चौकाने वाले हैं. यहा एनडीए बहुमत के आकंड़ों में पिछड़ती दिख रही है. इंडिया गठबंधन का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. एनडीए को महज 25 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है तो वहीं इंडिया गठंबधन को 53 सीटें मिलने का दावा किया गया है. इसके अलावा अन्य के खाते में तीन सीटें जाती दिख रही हैं.
यह भी पढ़ें: Jharkhand Poll of Polls 2024 Result: JMM-कांग्रेस गठबंधन की उम्मीद जगी! NDA कहीं आगे