Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज यानी 23 नवंबर को घोषित कर दिए जाएंगे. चुनाव में इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच मुकाबला है. किस गठबंधन की सरकार बनेगी उसकी तस्वीर आज साफ हो जाएगी. नतीजों से पहले 2019 के चुनाव और राजनीतिक पार्टियों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
2019 में जेएमएम के नेतृत्व वाले महागठबंधन और बीजेपी के बीच मुकाबला था. बीजेपी ने तत्कालीन सीएम रघुबर दास (अभी राज्यपाल) के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था. चुनाव में बीजेपी बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई थी और यहां तक कि उसे सीटों का नुकसान भी झेलना पड़ा था. हेमंत सोरेन के जेएमएम के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार का गठन झारखंड में हुआ था.
किसने कितनी सीटों पर उतारे थे प्रत्याशी
2019 में बीजेपी ने 79 सीटों पर चुनाव लड़ा था. महागठबंधन में जेएमएम ने 43, कांग्रेस ने 31 और आरजेडी ने सात सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे. 2019 के चुनाव में 65.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.
तत्कालीन सीएम रघुबर दास को मिली थी हार
जेएमएम ने 30 सीटें जीती थीं और उसे 11 सीटों का फायदा हुआ था. इसकी सहयोगी कांग्रेस ने 16 सीटें जीती थीं और उसे 10 सीटों का फायदा हुआ था. बीजेपी जिसने 2014 में सरकार बनाई थी उसे 12 सीटों की नुकसान झेलना पड़ा था, यहां तक कि तत्कालीन सीएम रघुबर दास जमशेदपुर पूर्व सीट से हार गए थे. बीजेपी को 2014 के 37 के मुकाबले 2019 में 25 सीटें ही मिली थीं.
2019 में बीजेपी के साथ नहीं थे बाबूलाल मरांडी
पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने 2019 का चुनाव अपनी जेवीएम (पी) से लड़ा था उनकी पार्टी ने केवल तीन सीटें ही जीती थीं. वह धनवर से चुनाव जीत गए थे. हालांकि 2020 में उन्होंने बीजेपी में अपनी पार्टी का विलय कर दिया था. इस वक्त की एनडीए की सहयोगी आजसू ने अकेले चुनाव लड़ा था और उसे दो सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
वोट शेयर बढ़े लेकिन सत्ता से बाहर हुई बीजेपी
सीट कम होने के बावजूद भी बीजेपी के वोट शेयर में 2.11 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी और जेएमएम का वोट शेयर 1.71 कम हो गया था. जेएमएम को 18.72 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे जबकि 2014 में यह आंकड़ा 20.43 प्रतिशत था. सीटों के लिहाज से दूसरे स्थान पर रही बीजेपी का वोट शेयर 2019 में 33.37 प्रतिशत रहा जबकि 2014 में उसे 31.26 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे.
य़े भी पढ़ें- झारखंड चुनाव में महिला मतदाताओं ने पुरुषों से मारी बाजी, 81 में से 68 सीटों पर ज्यादा किया वोट