झारखंड चुनाव में JMM-कांग्रेस को कितनी सीटों का फायदा, किसे हुआ नुकसान? जानें पूरी डिटेल
Jharkhand Election Result 2024:झारखंड चुनाव में इंडिया गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है. वहीं बीजेपी 2019 के मुकाबले सीटों में मामले में और पिछड़ गई है.
Jharkhand Assembly Election Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने 56 सीटें हासिल कर दोबारा सत्ता में वापसी की है. एनडीए यहां 24 सीटों पर ही सिमट गया. जीत के लिए तमाम राजनीति दलों ने अपने हिसाब से रणनीति बनाई और जोरशोर से प्रचार भी किया. लेकिन अब नतीजों से साफ हो गया कि किसकी मेहनत कितनी रंग लाई. एक तरफ जहां हेमंत सोरेन दोबारा राज्य के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, वहीं चंपई सोरेन को अपने पाले में लाने का बीजेपी को कुछ खास फायदा नहीं हुआ.
किसको कितना फायदा कितना नुकसान
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में झामुमो को 34 सीटें मिली है. वहीं कांग्रेस को 16, आरजेडी को चार, सीपीआई(ML) को दो सीट मिली है. इसके अलावा बीजेपी को 21 सीटों पर जीत मिली है. एक सीट आजसू और एक सीट एलजेपी ने जीती है. 2019 के विधानसभा चुनाव की अगर बात करें तो झामुमो ने 30 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार झामुमो ने 34 सीटें जीती हैं यानि सीधी तौर पर पार्टी को चार सीटों का फायदा हुआ है. वहीं बीजेपी ने 2019 के चुनावों में 25 सीटें जीती थी. इस बार बीजेपी 21 सीटें ही जीत पाई है ऐसे में पार्टी को चार सीटों का नुकसान हुआ है. जबकि 2014 के चुनाव में बीजेपी 37 सीटों पर जीती थी. 2014 के मुकाबले 2024 में बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ है.
जबकि 2019 के चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी झामुमो लगातार झारखंड में अपनी साख मजबूत कर रही है. बात करें कांग्रेस की तो पार्टी को 2024 में भी 16 ही सीटें मिली थी और 2019 में भी उन्हें 16 सीटों पर जीत मिली थी यानि उसे फायदा हुआ ना नुकसान. वहीं आजसू ने 2019 के चुनावों में 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी इस बार 10 सीटों पर लड़ रही आजसू सिर्फ एक ही सीट जीत पाई है.
यह भी पढ़ें: झारखंड सरकार में होगी कल्पना सोरेन की एंट्री? जीत के बाद सियासी गलियारे में चर्चा तेज