Jharkhand Assembly Election Result 2024: झारखंड में 81 सीटों पर दो चरणों में हुए मतदान के बाद आज शनिवार (23 नवंबर) वोटों की गिनती होनी है. इस बीच वोटों की गिनती से पहले पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, अब से कुछ ही देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे. हमने जो काम किया है, उसका नतीजा सामने आने वाला है.
उन्होंने कहा, "मैं जो समझ सकता हूं, हमने जिस तरह से लोगों के लिए काम किया, कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना प्रदान की, दो लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ किए, जनता को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी, पेंशन के माध्यम से बुजुर्गों को मदद की, मैया सम्मान योजना के माध्यम से महिलाओं को सम्मानित किया. उन योजनाओं पर लोगों की स्वीकृति की मुहर नतीजों में दिखाई देगी."
यह दिन झारखंड का भविष्य तय करेगा- राजेश ठाकुर
राजेश ठाकुर ने कहा, "हमें विश्वास है कि यह दिन झारखंड का भविष्य तय करेगा. हमें विश्वास है कि हम एक बार फिर से और भी मजबूत सरकार बनाएंगे. हम अपनी योजनाओं को अगले पांच साल तक लोगों तक ले जाएंगे."
वहीं एग्जिट पोल के नतीजों पर उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैं जिसकी ओर इशारा कर रहा हूं, वही सरकार बनाएगी. हर कोई अपना आकलन करता है, लेकिन हम पांच साल तक फील्ड में काम करते हैं और फिर आकलन करते हैं. इसलिए हमें विश्वास है कि हम सत्ता में वापस आ रहे हैं."
बीजेपी ने सोरेन परिवार पर बोला हमला
वहीं बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा, "आज की सुबह झारखंड के लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आई है. लोगों में काफी उत्साह है. पांच साल के भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार, लूट और भ्रष्टाचार की काली रात का अंत करीब है. पांच साल के शासन पर छाई धुंध छंटती दिख रही है."
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आज की सुबह झारखंड के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है और जब सूरज डूबेगा, तो यह सोरेन वंश के लिए राजनीतिक सूर्यास्त होगा. एनडीए झारखंड के इतिहास में सबसे ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी."