झारखंड विधानसभा चुनाव का पहला रुझान आया सामने, NDA या इंडिया अलायंस किसने मारी बाजी?
Jharkhand Assembly Election Result 2024: झारखंड की सभी विधानसभा सीटों पर मतगणना हो रही है. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
![झारखंड विधानसभा चुनाव का पहला रुझान आया सामने, NDA या इंडिया अलायंस किसने मारी बाजी? Jharkhand Assembly Election Result 2024 first Rounds NDA Bjp AJSU India Alliance JMM Congress Rjd jdu झारखंड विधानसभा चुनाव का पहला रुझान आया सामने, NDA या इंडिया अलायंस किसने मारी बाजी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/23/1c70570669c15affa51878a6823bca6f1732325264069743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Assembly Election Result 2024: झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है. प्रदेश में दो चरणों मे हुए मतदान में 67.74 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला जो झारखंड के गठन के बाद सबसे ज्यादा है. हेमंत सोरेन सरकार सत्ता में वापसी और बीजेपी सरकार बनाने का दंभ भर रही है. इसी बीच झारखंड में मतगणना का पहला रुझान सामने आया है. जिसमें कांग्रेस आगे है.
EVM-पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए अलग-अलग हॉल
प्रदेश की 81 विधानसभा सीटों पर हो रही मतगणना का सबसे पहला रिजल्ट तोरपा विधानसभा से आने की उम्मीद है क्योंकि यहां सबसे कम 13 राउंड की गिनती होनी है. इसके अलावा सबसे आखिर में चतरा विधानसभा का रिजल्ट घोषित हो सकता है क्योंकि यहां 27 से अधिक राउंड में वोटों की गिनती होगी. पोस्टल बैलेट की गिनती और ईवीएम के वोटों की गिनती के लिए अलग-अलग हॉल बनाए गए हैं. सभी पोस्टल बैलेट संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में भेजे गए हैं. इस विधानसभा चुनाव में दोनों चरणों में कुल मिलाकर 81 सीटों पर 1211 प्रत्याशी मैदान में थे. इसमें से 359 करोड़पति और 322 प्रत्याशी ऐसे हैं जिसपर क्रिमिनल केस दर्ज है.
कौन कितनी सीटों पर लड़ा चुनाव?
झारखंड में पहली बार दो बड़ी पार्टियों झामुमो और बीजेपी ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है. बीजेपी का आजसू, जेडीयू और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास से गठबंधन है तो वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा का कांग्रेस, आरजेडी और माले के साथ गठबंधन है. सीटों की अगर बात करें तो बीजेपी 68, आजसू-10, जेडीयू-2 और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ झामुमो 43, कांग्रेस-30, आरजेडी-6 और सीपीआई (ML) ने चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. यहीं नहीं विश्रामपुर, धनवार और छतरपुर सीट पर इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच फ्रेंडली फाइट भी देखने को मिल रही है.
2019 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो झामुमो ने 30, कांग्रेस ने 16, आरजेडी ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी. वहीं अकेले अपने दम पर लड़ रही बीजेपी को 25 सीटें ही मिली थी.
यह भी पढ़ें: वोट शेयर बढ़ने के बाद भी सत्ता से बाहर रह गई थी BJP, 2019 में ऐसे थे झारखंड के नतीजे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)