Jharkhand Assembly Election Result 2024: झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की सरकार बनने जा रही है. विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने एनडीए को करारी मात दी है. झामुमो ने 34, कांग्रेस ने 16, आरजेडी ने 4 और सीपीआई-माले ने 2 सीटें जीती हैं. वहीं बीजेपी 21 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई है. आजसू और एलजेपी ने एक-एक सीट जीती है. इस चुनाव में कौन हिट साबित हुआ और कौन फ्लॉप? 


सीता सोरेन BJP में जानें का नहीं फायदा
जामताड़ा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन की हार हुई है. कांग्रेस के इरफान अंसारी ने उन्हें करारी शिकस्त दी है. इरफान अंसारी ने सीता सोरेन को 43676 वोटों के अंतर से हराया है.


बसंत सोरेन को फिर मिली जीत
दुमका सीट पर झामुमो प्रत्याशी व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन को जीत मिली है. उन्होंने बीजेपी के सुनील सोरेन को 14.588 वोटों से हराया है. 


BJP विधायक दल के नेता भी हारे
बीजेपी विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी को चंदनकियारी विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा. झामुमो के उमाकांत रजक ने अमर कुमार बाउरी को 33733 वोटों के अंतर से हराया. उमाकांत रजक को 90027 वोट मिले हैं वहीं बाउरी 56091 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.  


सीपी सिंह ने महुआ माझी को हराया
रांची सीट पर बीजेपी के दिग्गज नेता सीपी सिंह और झामुमो की वरिष्ठ नेता महुआ माझी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. आखिरकार बीजेपी के सीपी सिंह ने महुआ माझी को 21949 वोटों से हरा दिया. सीपी सिंह 1997 से लगातार इस सीट पर जीत हासिल कर रहे हैं.


रामेश्वर उरांव ने जीती लोहरदगा सीट
कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा सीट पर जीत दर्ज की है. उन्होंने एनडीए की सहयोगी पार्टी आजसू पार्टी की उम्मीदवार नीरू शांति भगत को 34670 वोटों से मात दी है. उरांव को 113507 वोट और नीरू शांति भगत को 78837 वोट मिले. लोहरदगा सीट की जीत कांग्रेस के लिए बड़ी कामयाबी है.


पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी भी हारी चुनाव
जगन्नाथपुर सीट से पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की गीता कोड़ा को बीजेपी की टिकट पर खड़ा किया गया था. उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार सोनाराम सिंकू से हार का सामना करना पड़ा. सोनाराम सिंकू ने गीता कोड़ा को 7383 वोटों से हराया. गीता कोड़ा इस सीट से दो बार पहले चुनाव जीत चुकी है.


यह भी पढ़ें: Jharkhand Election Results 2024 Highlights: कल विधायक दल नेता चुने जाएंगे हेमंत सोरेन, राज्यपाल से मुलाकात के पहले कांग्रेस MLA से मिलेंगे