Jharkhand Election Results 2024: ईसीआई के रुझानों में JMM सबसे आगे, जानें- बीजेपी और कांग्रेस सहित अन्य दलों का क्या है हाल?
Jharkhand Assembly Election Results 2024: ईसीआई ने सुबह 11 बजेसभी 81 सीटों के रुझान जारी कर दिए हैं. विवादों में आने के बाद सीएम हेमंत सोरेन की पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभकर सामने आई.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Parinam 2024: झारखंड विधानसभा की सभी 81 सीटों के रुझान सुबह 11 बजे जारी कर दिए हैं. अभी तक के रुझानों में इंडिया गठबंधन आगे है. चुनाव आयोग की ओर से जारी रुझानों के मुताबिक जेएमएम 30, बीजेपी 25, कांग्रेस 13, आरजेडी 5, आजसू और जेएलकेएम 2-2 और 4 सीटों पर अन्य दलों के प्रत्याशी आगे हैं.
हेमंत सोरेन की झारखंड में वापसी तय
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रुझानों के अनुसार, झारखंड की 81 विधानसभा सीट में से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत ‘इंडिया’ गठबंधन 50 सीट पर आगे है, जबकि बीजेपी नीत राजग 30 सीट पर आगे है. रुझानों के अनुसार, दोपहर बजे तक ‘इंडिया’ गठबंधन 50 सीट झामुमो 30, कांग्रेस 14 और सहयोगी दल छह सीट पर आगे चल रहे थे.
मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन की वापसी तय प्रतीत होने के बीच कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने ‘पीटीआई वीडियोज’ से कहा, ‘‘हम झारखंड में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे.’’
झारखंड में दूसरे दौर की मतगणना के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के गमलियाल हेम्ब्रोम से 8,202 मतों के अंतर से आगे हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री की पत्नी और झामुमो विधायक कल्पना सोरेन चौथे दौर के बाद बीजेपी की मुनिया देवी से 3,019 मतों से पीछे चल रहीं थी. दूसरे दौर की मतगणना के बाद बीजेवी की प्रदेश इकाई के प्रमुख बाबूलाल मरांडी भाकपा (माले) के राजकुमार यादव से 8,720 वोट से आगे थे.
सरायकेला में, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार चंपाई सोरेन तीसरे दौर के बाद झामुमो के गणेश महली से 8,542 मतों से आगे हैं.
राजद प्रत्याशी 5 सीटों पर आगे
इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सभी को चौंका दिया है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर शनिवार को उपलब्ध रुझानों के अनुसार पार्टी जिन छह सीट पर चुनाव लड़ रही है, उनमें से पांच पर उसके उम्मीदवार आगे हैं. पांच विधानसभा सीट पर राजद उम्मीदवार मौजूदा बीजेपी विधायकों से आगे हैं.
साल 2019 में राजद ने केवल चतरा सीट पर जीत हासिल की थी, जहां उसके उम्मीदवार सत्यानंद भोक्ता जीते थे. देवघर में तीसरे दौर की मतगणना के बाद राजद के सुरेश पासवान अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं बीजेपी के मौजूदा विधायक नारायण दास से 19,581 मतों से आगे हैं. गोड्डा में छठे दौर की मतगणना के बाद राजद के संजय प्रसाद यादव बीजेपी विधायक अमित कुमार मंडल से 19,867 मतों से हैं.
वहीं, जमानत पर रिहा राजद उम्मीदवार सुभाष प्रसाद यादव कोडरमा में बीजेपी की मौजूदा विधायक नीरा यादव से 3,471 मतों से आगे हैं. राजद प्रमुख लालू प्रसाद के करीबी माने जाने वाले सुभाष प्रसाद यादव को हाल ही में धनशोधन मामले में उच्चतम न्यायालय से जमानत मिली थी. चौथे दौर की मतगणना के बाद राजद के नरेश प्रसाद सिंह बीजेपी के बिश्रामपुर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी से 5,159 मतों से आगे हैं.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर बाबूलाल मरांडी का बड़ा दावा, 'इस बार 51 से...'