Jharkhand Assembly Election Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले बीजेपी नेता चंपाई सोरेन का बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की जीत हो रही है ज्यादातर विधानसभा में. सरकार बीजेपी की बनने जा रही है. चुनाव प्रचार के समय संकेत मिल चुका है. हर गांव, हर टोला, हर शहर में बीजेपी के पक्ष में वोट हुआ है. संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ होना, वहां आदिवासी महिलाओं के साथ शादी करना दुर्भाग्य की बात है. झारखंड में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. देश में सबसे बड़ा दल बीजेपी है, वहीं से तय होगा, वहीं से तय होगा उसके बाद विधायक के बीच में तय होगा, तय तो वहीं से होता है. 


उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की इतनी तेजी से जनसंख्या बढ़ रही है कि उससे आदिवासी और मूलसमाज की व्यवस्था बिगड़ गई है ये बहुत बड़ा मुद्दा है. सरकार ने आदिवासियों या झारखंडवासियों के लिए कोई काम नहीं किया. इसलिए इस चुनाव में बीजेपी गठबंधन की ही सरकार बनेगी.


चंपई सोरेन ने शुक्रवार रात को एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा था कि यही रात अंतिम, कल का सवेरा, झारखंड में एक नई सरकार लेकर आयेगा, जो राज्य के युवाओं, महिलाओं, किसानों, मजदूरों एवं हर उस व्यक्ति के हित में काम करेगी, जिसने इस नए राज्य के साथ अपने बेहतर भविष्य के सपने देखे थे. आइए, साथ मिल कर सिर्फ सत्ता नहीं, बल्कि पूरी व्यवस्था को बदलते हैं. 


‘बदलाव निश्चित है’
इससे पहले चंपई सोरेन ने एनआई से बातचीत के दौरान कहा कि हमने एक-एक क्षेत्र में भ्रमण किया है. संथाल परगना के हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया है. जिस तरह से वहां घुसपैठ बढ़ रही है, आदिवासियों की आबादी घट रही है, किसी ने इसके बारे में नहीं सोचा था. यह बहुत गंभीर मामला है.इसलिए वहां बदलाव निश्चित है. वर्तमान सरकार ने उन लोगों (घुसपैठियों) को छाया देकर रखा है. प्रदेश में भ्रष्टाचार भी चरम सीमा पार कर चुका है. नौकरियों की बहाली रोक दी गई, जिससे बेरोजगार निराश हो गया है. इसलिए परिवर्तन सुनिश्चित है. 


यह भी पढ़ें: Jharkhand Election Results 2024 LIVE: झारखंड की 81 सीटों पर मतगणना शुरू, JMM-कांग्रेस और BJP के बीच कड़ी टक्कर