Jharkhand Assembly Election Results 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती लगातार जारी है. रुझानों के मुताबिक, झारखंड में एक बार झामुमो नीत गठबंधन की सरकार बन सकती है. चुनावी नतीजों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट सीट से आगे चल रहे हैं. हालांकि, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और उनके भाई बसंत सोरेन फिलहाल अपनी-अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं.
चुनाव आयोग के साढ़े 12 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, हेमंत सोरेन बरहेट सीट पर 14772 वोटों से आगे चल रहे हैं. साढ़े 12 बजे तक उन्हें 27956 वोट मिले हैं. वहीं कल्पना सोरेन गांडेय सीट पर 1055 सीटों से पीछे चल रही हैं. अब तक यहां से बीजेपी की मुनिया देवी को 36554 वोट मिले हैं. कल्पना सोरेन को 35499 वोट मिले हैं.
वहीं सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन भी दुमका सीट से 3348 वोटों से पीछे चल रहे हैं. यहां से भारतीय जनता पार्टी के सुनील सोरेन आगे हैं. उन्हें 46112 वोट मिले हैं, जबकि बसंत सोरेन को 42764 वोट हासिल हुए हैं.
दो चरणों में हुआ था चुनाव
इस बार झारखंड में दो चरणों में चुनाव हुआ था. पहले चरण में बीते 13 नवंबर को 43 सीटों पर मतदान हुए थे. दूसरे चरण की वोटिंग बीते 20 नवंबर को संपन्न हुई है, जिसमें 81 में से बाकी के 38 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी. आज 23 नवंबर को सुबह से झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए रुझान आने शुरू हो गए हैं.
मुकाबला झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन हैं, जिसमें कांग्रेस, राजद और सीपीआई (एमएल) शामिल हैं और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन, जिसमें आजसू, जेडी (यू) और एलजेपी शामिल हैं. झारखंड में चुनाव के दिन 68.45 प्रतिशत से ज़्यादा मतदान हुआ, जो 2019 के चुनाव के 65 प्रतिशत से ज़्यादा है. 2019 के चुनाव में JMM ने 30 सीटें, BJP ने 25 और कांग्रेस ने 16 सीटें जीती थीं.
यह भी पढ़ें-
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर बाबूलाल मरांडी का बड़ा दावा, 'इस बार 51 से...'