Jharkhand Election Results 2024 Highlights: कल विधायक दल नेता चुने जाएंगे हेमंत सोरेन, राज्यपाल से मुलाकात के पहले कांग्रेस MLA से मिलेंगे
Jharkhand Assembly Election Results Highlights: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों में हेमंत सोरेन सरकार की फिर वापसी हुई है. बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को विपक्ष में ही रहना पड़ेगा.
LIVE
Background
Jharkhand Election Results 2024 Highlights: झारखंड में रुझान अब नतीजों में बदलने लगे हैं. राज्य में एक बार फिर हेमंत सोरेन की सरकार की वापसी हुई है. बीजेपी को विपक्ष में ही रहना पड़ेगा. सभी 81 विधानसभा सीटों पर मतगणना के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं और सुरक्षा चाक-चौबंद है. झारखंड में एनडीए बनाम इंडिया गठबंधन के मुकाबले में कौन किसे मात देगा, यह आज साफ हो जाएगा.
झारखंड में 67.74 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान के मामले में महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ दिया है. झारखंड में 1,76,81,007 मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. 91,16,321 महिला और 85,64,524 पुरुष मतदाताओं ने वोट डाला. झारखंड में 28 सीटें अनुसूचित जानजाति के लिए आरक्षित है.
झारखंड की विधानसभा सीटें
झारखंड की विधानसभा सीटों में राजमहल, बोरियो (एसटी), बरहेट (एसटी),लिट्टीपाड़ा (एसटी), पाकुड़, महेशपुर (एसटी), शिकारीपाड़ा (एसटी), नाला, जामताड़ा, दुमका (एसटी), जामा (एसटी), जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर (एससी), पोड़ैयाहाट, गोड्डा,महगामा, कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया (एससी), चतरा (एससी), धनवार, बगोदर, जमुआ (एससी), गांडेय, गिरिडीह, डुमरी , गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी (एससी), सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, बहरागोड़ा, घाटशिला (एसटी), पोटका (एसटी), 47. जुगसलाई (एससी), जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़ है.
इसके अतिरिक्त सरायकेला (एसटी), चाईबासा (एसटी), मझगांव (एसटी), जगन्नाथपुर (एसटी), मनोहरपुर (एसटी), चक्रधरपुर (एसटी), खरसावां (एसटी), तमाड़ (एसटी), तोरपा (एसटी), खूंटी (एसटी), सिल्ली, खिजरी (एसटी), रांची, हटिया, कांके (एससी), मांडर (एसटी), सिसई (एसटी), गुमला (एसटी), बिशुनपुर (एसटी), सिमडेगा (एसटी), कोलेबिरा (एसटी), लोहरदगा (एसटी), मनिका (एसटी), लातेहार (एससी), पांकी, डालटेनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर (एससी), हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर है.
झारखंड की हॉट सीट
सीएम हेमंत सोरेन बरहेट से चुनाव लड़ रहे हैं जो कि उनकी सुरक्षित सीट है. पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी धनवार से प्रत्याशी हैं. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन अपनी परंपरागत सरायकेला सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं. पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा को जगन्नाथपुर से प्रत्याशी बनाया गया है. शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन जामताड़ा से चुनाव लड़ रही हैं. हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय से चुनाव मैदान में हैं. जमशेदपुर पूर्वी सीट से पूर्व सीएम रघुबर दास की बहू प्रत्याशी हैं और जमशेदपुर पश्चिम सीट से सरयू राय मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड चुनाव में महिला मतदाताओं ने पुरुषों से मारी बाजी, 81 में से 68 सीटों पर ज्यादा किया वोट
Jharkhand Election Result 2024 Live: कल होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक
झारखंड में कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत हासिल की है. राज्य के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर का कहना है कि कल (रविवार 24 नवंबर) कांग्रेस विधायक दल की बैठक संभवत: होगी."
Jharkhand Election Result 2024 Live: कल्पना सोरेन को बड़े अंतर से मिली जीत
गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन को कुल 118521 वोट मिले जबकि मुनिया देवी को 101561 वोट मिले हैं. सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने 16960 वोट के अंतर से चुनाव में जीत हासिल की है.
Jharkhand Election Result 2024 Live: हेमंत सोरेन पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा
कल सुबह (रविवार 24 नवंबर) 11.00 बजे मुख्यमंत्री आवास में हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में महागठबंधन के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक होगी. हेमंत सोरेन विधायक दल के नेता चुने जाएंगे. सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
झारखंड में जीत के बाद हेमंत सोरेन की प्रतिक्रिया
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा, "आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी और मां का संघर्ष एवं आशीर्वाद हमारी ताकत है. अब और मजबूती के साथ झारखण्ड के हक-अधिकार के लिए काम होगा. जय झारखण्ड! जय जय झारखण्ड!"
Jharkhand Election Result 2024 Live: झारखंड की एक सीट पर RJD की जीत
झारखंड की बिश्रामपुर सीट से जेएमएम के नरेश प्रसाद सिंह ने जीत हासिल की है. इस सीट पर बीजेपी के रामचंद्र चंद्रवंशी दूसरे नंबर पर रहे. दोनों के बीच जीत-हार का फर्क 14 हजार से ज्यादा वोट का था.