Jharkhand Election Results 2024 Highlights: कल विधायक दल नेता चुने जाएंगे हेमंत सोरेन, राज्यपाल से मुलाकात के पहले कांग्रेस MLA से मिलेंगे
Jharkhand Assembly Election Results Highlights: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों में हेमंत सोरेन सरकार की फिर वापसी हुई है. बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को विपक्ष में ही रहना पड़ेगा.
झारखंड में कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत हासिल की है. राज्य के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर का कहना है कि कल (रविवार 24 नवंबर) कांग्रेस विधायक दल की बैठक संभवत: होगी."
गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन को कुल 118521 वोट मिले जबकि मुनिया देवी को 101561 वोट मिले हैं. सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने 16960 वोट के अंतर से चुनाव में जीत हासिल की है.
कल सुबह (रविवार 24 नवंबर) 11.00 बजे मुख्यमंत्री आवास में हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में महागठबंधन के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक होगी. हेमंत सोरेन विधायक दल के नेता चुने जाएंगे. सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा, "आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी और मां का संघर्ष एवं आशीर्वाद हमारी ताकत है. अब और मजबूती के साथ झारखण्ड के हक-अधिकार के लिए काम होगा. जय झारखण्ड! जय जय झारखण्ड!"
झारखंड की बिश्रामपुर सीट से जेएमएम के नरेश प्रसाद सिंह ने जीत हासिल की है. इस सीट पर बीजेपी के रामचंद्र चंद्रवंशी दूसरे नंबर पर रहे. दोनों के बीच जीत-हार का फर्क 14 हजार से ज्यादा वोट का था.
झारखंड की महेशपुर विधानसभा सीट से जेएमएम के स्टीफेन मरांडी को जीत हासिल हुई है. वहीं, बीजेपी के नवनीत एंथनी हेम्ब्रम को 61 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
अजित पवार ने कहा, "जो लोग ईवीएम को दोष दे रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि हम ईवीएम के कारण ही लोकसभा हारे थे और अब हम झारखंड भी ईवीएम के कारण ही हारे हैं. हम बहुत कम अंतर से कुछ सीटें हारे हैं. यह गठबंधन महाराष्ट्र के समग्र विकास के लिए अगले 5 साल तक साथ मिलकर काम करेगा."
झारखंड की सिमरिया सीट से बीजेपी के कुमार उज्जवल को 4000 मतों के अंतर से जीत हासिल हुई है. वहीं, जेएमएम के मनोज कुमार चंद्रा दूसरे नंबर पर रहे.
जामा सीट से से JMM प्रत्याशी डॉ. लूईस मरांडी जीत गई हैं. अभ वह अपना प्रमाण पत्र लेने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंची हैं.
डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में आलोक चौरसिया और केएन त्रिपाठी के बीच लगभग 1000 मतों का अंतर है. दो बूथ की काउंटिंग अभी बची हुई है. वहीं, कुछ बैलेट पेपर की काउंटिंग बची हुई है. काउंटिंग चालू है. आधे घंटे के अंदर चुनाव परिणाम आ जाएंगे.
झारखंड की डालटनगंज सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी की जीत की घोषणा के बाद बीजेपी उम्मीदवार की जीत की घोषणा की गई. अब फिर रिकाउटिंग की मांग की जा रही है.
झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की पार्टी जेएमएम और कांग्रेस गठबंधन को जीत हासिल हो रही है. इस बीच जेएमएम के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा गया है, "झारखंडी एक हैं, सेफ हैं. आगे भी ना बंटेंगे - सिर्फ़ आगे बढ़ेंगे."
मनिका से कांग्रेस उम्मीदवार रामचंद्र सिंह 17 हजार से अधिक वोट से जीते, बीजेपी उम्मीदवार हरे कृष्ण सिंह को मिली हार
गुमला: सिसई विधानसभा सीट से 12th राउंड में जेएमएम प्रत्याशी जिग्गा सुसारण होरो 27370 मतों से आगे. बिशुनपुर विधानसभा सीट से 13th राउंड में जेएमएम प्रत्याशी चमरा लिंडा 18889 मतों से आगे. गुमला विधानसभा सीट से 13th राउंड में जेएमएम प्रत्याशी भुषण तिर्की 27177 मतों से आगे.
झारखंड विधानसभा चुनाव में धनवार विधानसभा से बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को जीत हासिल हुई है. इसकी औपचारिक घोषणा अभी बाकी है. वहीं, जमुआ विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी मंजू कुमारी जीती हैं.
बसंत सोरेन ने दुमका विधानसभा से जीत हासिल की है. करीब 11 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से उन्होंने बीजेपी प्रत्यासी सुनील सोरेन को हरा दिया है. अभी नतीजे की औपचारिक घोषणा बाकी है.
गांडेय विधानसभा सीट पर कल्पना सोरेन ने लंबे समय के बाद बढ़त बना ली है. इस सीट पर फिलहाल कल्पना 308 वोटों से आगे चल रही हैं. यहां उनका मुकाबला बीजेपी की मुनिया देवी से है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर अब साफ होने लगी है. यहां जनता ने एक बार फिर हेमंत सोरेन पर भरोसा जताया है. प्रदेश की बरहेट सीट पर 10 राउंड की गिनती के बाद हेमंत सोरेन 21490 वोटों से आगे चल रहे हैं.
झारखंड की धनवार सीट से झारखंड बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 12127 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां उनके सामने झामुमो ने निजामुद्दीन अंसारी को उतारा है. यहां कुल 24 राउंड की वोटिंग होनी है.
चुनाव आयोग के मुताबिक एक बजे तक झारखंड में JMM नीत गठबंधन 51 सीटों पर आगे है. इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा 31, कांग्रेस 14, आरजेडी चार और सीपीआईएम दो सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एनडीए गठबंधन 28 सीटों पर आगे है. इसमें बीजेपी 26, आजसू एक सीट पर आगे चल रही है.
सरायकेला विधानसभा से पांच राउंड की काउटिंग के बाद चंपाई सोरेन ने भारी बढ़त बना ली है. सोरेन 26704 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनके सामने झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली हैं.
हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय सीट से जेएमएम उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने काउटिंग के बीच कहा कि झारखंड की जनता ने विकास का रास्ता चुना है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अभी हमें और इंतजार करना चाहिए.
झारखंड की रांची विधानसभा सीट से जेएमएम की महुआ माजी पीछे हो गई हैं. यहां से बीजेपी के सीपी सिंह 21523 वोटों से आगे चल रहे हैं.
झारखंड की बरहेट विधानसभा सीट पर हेमंत सोरेन 11482 वोटों से आगे चल रहे हैं. गमालियल हेंब्रम को 8651 वोट मिले हैं.
जमशेदपुर पश्चिम के जदयू के प्रत्याशी सरयू राय कांग्रेस के झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री गुप्ता से 12139 मतों से आगे चल रहे हैं.
सरायकेला विधानसभा से चौथे राउंड की मतगणना के बाद चंपाई सोरेन आगे हो गए हैं. उन्हें 42769 वोट मिले हैं, जबकि JMM प्रत्याशी गणेश महाली को 23958 वोट हासिल हुए हैं. चंपाई सोरेन 18811 वोटों से आगे चल रहे हैं.
झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों में बेहद कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है. जहां बहुत देर से इंडिया गठबंधन पीछे चल रहा था वहां अब इंडिया गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.
तीसरे राउंड की गिनती के बाद कोडरमा में इंडिया गठबंधन आगे है. यहां से आरजेडी के सुभाष प्रसाद यादव 3588 वोटों से आगे चल रहे हैं. कोडरमा से बीजेपी के नीरा यादव पीछे चल रहे हैं.
गिरिडीह की गांडेय विधानसभा की पहले राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. इसके बाद कल्पना सोरेन पीछे हो गई हैं. यहां से बीजेपी प्रत्याशी मुनिया देवी 3128 मतों से आगे चल रही हैं. गांडेय में अब तक मुनिया देवी को मिले 7093 वोट मिले हैं जबकि कल्पना सोरेन ने 3965 वोट हासिल किए हैं.
झारखंड की राजधानी रांची से जेएमएम उम्मीदवार महुआ माजी पीछे हो गई हैं. यहां से बीजेपी के सीपी सिंह 2905 वोटो से आगे चल रहे हैं.
झारखंड की सरायकेला विधानसभा सीट से पूर्व सीएम चंपाई सोरेन पीछे चल रहे हैं. हालांकि शुरुआती रुझानों में चंपाई सोरेन आगे चल रहे थे. सरायकेला विधानसभा के पहले राउंड की मतगणना के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. पहले राउंड की गिनती के बाद गणेश को जहां 794 वोट प्राप्त हुए हैं वहीं पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को 559 वोट मिले हैं.
झारखंड विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. फिलहाल यहां एनडीए 44 सीटों पर आगे है.
झारखंड में बीजेपी गठबंधन ने रुझानों में एक बार फिर बढ़त बना ली है. यहां फिलहाल एनडीए 41 तो इंडिया गठबंधन 31 सीटों पर आगे है.
झारखंड की बरहेट विधानसभा सीट से सीएम हेमंत सोरेन आगे चल रहे हैं. इसके अलावा गांडेय विधानसभा सीट से उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी आगे चल रही हैं.
झारखंड की हजारीबाग विधानसभा पर बीजेपी आगे चल रही है. यहां से बीजेपी के प्रदीप प्रसाद 723 वोटों से आगे चल रहे हैं.
झारखंड विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में कांटे की टक्कर देखने को मिली. फिलहाल इंडिया गठबंधन ने यहां बढ़त बना ली है. जेएमएम गठबंधन 38 जबकि एनडीए 31 सीटों पर आगे है.
झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट से सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन आग चल रही हैं. बीजेपी उम्मीदवार मुनिया देवी यहां से पीछे चल रही हैं.
झारखंड की जामताड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी की सीता सोरेन आगे चल रही हैं. यहां से कांग्रेस के इरफान अंसारी पीछे चल रहे हैं.
झारखंड की सरायकेला विधानसभा सीट के पोस्टल बैलट के रुझान में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन आगे चल रहे हैं. सरायकेला चंपाई सोरेन का गढ़ माना जाता है.
झारखंड में शुरुआती रुझानों में जहां कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी वहीं अब यहां एनडीए ने बढ़त बना ली है. यहां एनडीए 35 तो इंडिया गठबंधन 29 सीटों पर आगे है. जबकि सात सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
झारखंड में मतगणना पर बीजेपी उम्मीदवार सीपी सिंह ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम जीतेंगे. झारखंड में एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनेगी. परिवर्तन होना ही होना है.
झारखंड के शुरुआती रुझानों में मुकाबला बेहद कड़ा नजर आ रहा है. इंडिया गठबंधन 21 तो एनडीए गठबंधन 20 सीटों पर आगे है.
झारखंड में वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में राजधानी रांची से जेएमएम उम्मीदवार महुआ माझी आगे चल रही हैं.
झारखंड की 81 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में एनडीए और इंडिया गठबंधन में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों ही गठबंधन 10-10 सीटों पर आगे हैं.
झारखंड में पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो चुकी है. इसमें पहला रुझान झारखंड मुक्ति मोर्चा के पक्ष में आया है. यहां बोरियो से जेएमएम उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
झारखंड विधानसभा चुनाव की सभी 81 सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है. पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती जारी है. 8.30 बजे ईवीएम की काउटिंग होगी.
वोटों की गिनती से पहले पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि ज्यादातर विधानसभा में बीजेपी की जीत हो रही है. सरकार बीजेपी की बनने जा रही है. चुनाव प्रचार के समय संकेत मिल चुका है. हर गांव, हर टोला, हर शहर में भाजपा के पक्ष में वोट हुआ है. संथाल परगना में बंग्लादेशी घुसपैठ होना, वहां आदिवासी महिलाओं के साथ शादी करना दुर्भाग्य की बात है. झारखंड में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है.
झारखंड में सीएम फेस पर सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी है. इसका फैसला पार्टी करेगी और फिर विधायकों के बीच चर्चा होगी.
झारखंड में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने मतगणना की तैयारियों पर कहा कि मतगणना से संबंधित जो भी तैयारियां की जानी थीं वो सभी पूरी कर ली गई हैं. 8 बजे से पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू हो जाएगी और 8.30 बजे से ईवीएम की मतगणना शुरू होगी.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता मनोज पांडे ने मतगणना से पहले कहा कि झारखंड की जनता की एक स्पष्ट आवाज है. इस बार फिर हेमंत दोबारा. महिलाओं, छात्रों और झारखंड के लोगों ने अपना विश्वास जताया है और हमें उन पर भरोसा है. चुनाव प्रचार के दौरान और मतदान के दिन जो उत्साह दिखा, उससे साफ है कि हम पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सत्ता में आ रहे हैं.
रांची सीट से जेएमएम उम्मीदवार महुआ माजी ने काउंटिंग से पहले कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि रांची की जनता हमें जरूर चुनेगी, क्योंकि मैंने उनकी आंखों में मेरे लिए भरोसा देखा है. मैं उनकी उम्मीदों और सपनों को जरूर पूरा करूंगी. हमारी सरकार हेमंत सोरेन ने जो काम किया है, उससे लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. इसलिए हम एक बार फिर सरकार बनाएंगे और वो काम करेंगे जो समय की कमी के कारण हम नहीं कर पाए.
झारखंड की बरहेट सीट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बीजेपी उम्मीदवार गमालियल हेम्ब्रम के बीच कड़ा मुकाबला है. सरायकेला सीट से बीजेपी के चंपाई सोरेन और जेएमएण के गणेश महाली की किस्मत दांव पर है. वहीं गांडेय सीट से जेएमएम की तरफ से हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और मुनिया देवी के बीच मुकाबला है. साथ ही दुमका से बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोरेन और जेएमएम के बसंत सोरेन आमने-सामने हैं. रांची से बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह और जेएमएम उम्मीदवार और राज्यसभा सांसद महुआ माजी के बीच टक्कर है.
मतगणना से पहले झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार को लेकर हम आश्वस्त हैं. झारखंड में इस बार 51 से ज्यादा सीटें आएंगी और एनडीए की सरकार बनेगी. हर प्रमंडल में बीजेपी और एनडीए गठबंधन को वोट मिला है और हम जीत भी रहे हैं. आज शाम तक नतीजे आ जाएंगे और विधायक दल बैठकर अपने नेता का चयन कर लेगी.
झारखंड में वोटों की गिनती से पहले बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा कि आज की सुबह झारखंड के लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आई है. लोगों में काफी उत्साह है. भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार, लूट और भ्रष्टाचार की 5 साल की काली रात का अंत करीब है. 5 साल की शासन व्यवस्था पर छाई धुंध छंटती नजर आ रही है. मुझे लगता है कि आज की सुबह झारखंड के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है और जब सूरज डूबेगा तो सोरेन वंश का राजनीतिक सूर्यास्त होगा. एनडीए झारखंड के इतिहास में सबसे ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी.
मतगणना से पहले झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने दावा किया कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. हमारा आकलन है की हमलोग सरकार में वापस आ रहे हैं. जनता ने क्या किया है अगले 3 घंटे में पता चल जायेगा. थोड़ी देर में चीज सामने आ जाएंगी. किसान का कर्ज हमलोग ने माफ किया. ओल्ड पेंशन स्कीम दी. आज का दिन झारखंड का आगे का फैसला तय करेगा.
झारखंड में मतगणना से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि झारखण्ड विधानसभा चुनाव के मतगणना का ऐतिहासिक दिन है. आने वाला कल झारखण्ड का है, झारखण्डवासियों का है, अबुआ दिशोम-अबुआ राज का है. झामुमो और INDIA गठबंधन के सभी कर्मठ साथियों से अपील है कि कल हमें अपने-अपने काउंटिंग सेंटर्स पर सजग और सतर्क होकर काउंटिंग की पूरी प्रक्रिया में भाग लेना है. जीत का सर्टिफिकेट लाने तक हमें डटे रहना है. आप सभी को कल मतगणना की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और जोहार.
झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया है. झारखंड के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि हम 50 से 55 सीटें जीतेंगे. जनता ने हेमंत सोरेन सरकार पर भरोसा जताया है.
झारखंड विधानसभा चुनाव से झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमें ग्राउंड से रिपोर्ट मिल रही हैं उसके मुताबिक हम झारखंड में 51 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं.
झारखंड चुनाव में सत्तारूढ़ झामुमो नीत 'इंडिया' गठबंधन अपनी कल्याणकारी योजनाओं के बल पर सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है, जबकि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सत्ता में वापसी की कोशिश कर रहा है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान हुआ था. 68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान प्रतिशत 2019 के विधानसभा चुनाव के 67.04 प्रतिशत के मुकाबले इस बार अधिक रहा। इसके साथ ही, 81 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए JMM, कांग्रेस के अलायंस से बीजेपी का मुकाबला है.
बैकग्राउंड
Jharkhand Election Results 2024 Highlights: झारखंड में रुझान अब नतीजों में बदलने लगे हैं. राज्य में एक बार फिर हेमंत सोरेन की सरकार की वापसी हुई है. बीजेपी को विपक्ष में ही रहना पड़ेगा. सभी 81 विधानसभा सीटों पर मतगणना के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं और सुरक्षा चाक-चौबंद है. झारखंड में एनडीए बनाम इंडिया गठबंधन के मुकाबले में कौन किसे मात देगा, यह आज साफ हो जाएगा.
झारखंड में 67.74 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान के मामले में महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ दिया है. झारखंड में 1,76,81,007 मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. 91,16,321 महिला और 85,64,524 पुरुष मतदाताओं ने वोट डाला. झारखंड में 28 सीटें अनुसूचित जानजाति के लिए आरक्षित है.
झारखंड की विधानसभा सीटें
झारखंड की विधानसभा सीटों में राजमहल, बोरियो (एसटी), बरहेट (एसटी),लिट्टीपाड़ा (एसटी), पाकुड़, महेशपुर (एसटी), शिकारीपाड़ा (एसटी), नाला, जामताड़ा, दुमका (एसटी), जामा (एसटी), जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर (एससी), पोड़ैयाहाट, गोड्डा,महगामा, कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया (एससी), चतरा (एससी), धनवार, बगोदर, जमुआ (एससी), गांडेय, गिरिडीह, डुमरी , गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी (एससी), सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, बहरागोड़ा, घाटशिला (एसटी), पोटका (एसटी), 47. जुगसलाई (एससी), जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़ है.
इसके अतिरिक्त सरायकेला (एसटी), चाईबासा (एसटी), मझगांव (एसटी), जगन्नाथपुर (एसटी), मनोहरपुर (एसटी), चक्रधरपुर (एसटी), खरसावां (एसटी), तमाड़ (एसटी), तोरपा (एसटी), खूंटी (एसटी), सिल्ली, खिजरी (एसटी), रांची, हटिया, कांके (एससी), मांडर (एसटी), सिसई (एसटी), गुमला (एसटी), बिशुनपुर (एसटी), सिमडेगा (एसटी), कोलेबिरा (एसटी), लोहरदगा (एसटी), मनिका (एसटी), लातेहार (एससी), पांकी, डालटेनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर (एससी), हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर है.
झारखंड की हॉट सीट
सीएम हेमंत सोरेन बरहेट से चुनाव लड़ रहे हैं जो कि उनकी सुरक्षित सीट है. पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी धनवार से प्रत्याशी हैं. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन अपनी परंपरागत सरायकेला सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं. पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा को जगन्नाथपुर से प्रत्याशी बनाया गया है. शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन जामताड़ा से चुनाव लड़ रही हैं. हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय से चुनाव मैदान में हैं. जमशेदपुर पूर्वी सीट से पूर्व सीएम रघुबर दास की बहू प्रत्याशी हैं और जमशेदपुर पश्चिम सीट से सरयू राय मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड चुनाव में महिला मतदाताओं ने पुरुषों से मारी बाजी, 81 में से 68 सीटों पर ज्यादा किया वोट
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -