Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड के कोडरमा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की छठ महापर्व की शुभकामनाएं भी दीं. वहीं चुनाव को लेकर सीएम योगी ने कहा कि हरियाणा को लेकर पहले लोग क्या कहते थे, लेकिन नतीजे क्या आए? इस दौरान उन्होंने झारखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम की तुलना औरंगजेब से की.
उन्होंने कहा कि आज क्या हो रहा है झारखंड में, मैं देख रहा था कि एक आलमगीर आलम थे. औरंगजेब ने देश को लूटा था, देश के पवित्र मंदिरों को नष्ट किया था, दूसरा जेएमएम सरकार का मंत्री भी था आलमगीर, जिसने झारखंडवासियों के पैसे को लूटा. उनके घर से गड्डियां निकलीं.
सीएम योगी ने कहा कि 1947 में देश आजाद हुआ था, कांग्रेस को जनता ने शासन का अवसर दिया था, लेकिन क्या कभी किसी ने गरीबों के लिए ईमानदारी से कोई योजना चलाई? कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने कश्मीर की समस्या की थी. कांग्रेस ने गरीबों को भूखा मरने के लिए छो़ड़ दिया था. कांग्रेस हो या आरजेडी या जेएमएम ने गरीबों के पेट पर लात मारने का काम किया. इन्होंने नौजवानों को पलायन के लिए मजबूर किया.
माफिया का उपचार केवल बीजेपी- सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माफिया का उपचार केवल बीजेपी है. 2017 से पहले यूपी में माफिया सीना तानकर चलते थे, जिनके लिए गरीब की कोई कीमत नहीं थी, नौजवान की कोई कीमत नहीं थी, बहन-बेटियों का सम्मान नहीं था. 2017 के बाद जब यूपी के बुलडोजर ने चलना प्रारंभ किया, आज आप देखते होंगे कि दुर्दांत भू-माफिया यूपी की धरती को छोड़ चुके हैं, कुछ तो जेल में हैं, कुछ तो राम नाम सत्य है कि यात्रा पर भी चले गए. आज तो कोई भी माफिया हो, यूपी से गायब हो गया है.
यूपी के सीएम ने कहा कि बीजेपी की सरकार लाइए, गरीब को उसका हिस्सा भी मिलेगा, सम्मान भी मिलेगा. देश के अंदर एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए का गठबंधन है, दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन है, दोनों गारंटी ले रहे हैं. दोनों की गारंटी में अंतर है. गोगो दीदी योजना मोदी की गारंटी है कि महिलाओं के खाते में हर महीने की 11 तारीख को 2100 रुपये की आर्थिक सहायता पहुंचेगी. बीजेपी कहती है कि घर निर्माण के लिए मुफ्त बालू देंगे, बालू माफिया को खत्म कर देंगे.
'बीजेपी देश के स्वाभिमान की गारंटी'
आदित्यनाथ ने कहा कि ये लोग सरकारी नौकरियां नहीं दे पाए थे. झारखंड में पांच साल के अंदर पांच लाख नौजवानों के लिए रोजगार उपलब्ध करने की बात हमारी पार्टी कर रही है. बीजेपी देश की सुरक्षा की गारंटी है. बीजेपी देश के स्वाभिमान की गारंटी है. बीजेपी विरासत और विकास के सम्न्वय की गारंटी देती है. आप लोग एक बार अयोध्या आइए. जब ये कांग्रेस के लोग थे, तब अयोध्या में कितनी खराब व्यवस्था थी. अराजकता थी. राम मंदिर निर्माण न हो, इसके लिए रोड़े अटकाए जाते थे. अयोध्या में पांच सौ वर्षों के बाद आपने भव्य दीपोत्सव देखा होगा. हर भारत वासी के लिए इससे ज्यादा सम्मान और क्या हो सकता है.
कृष्ण कन्हैया कहां मानने वाले हैं- योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने कहा कि जैसे हरियाणा ने निर्णय लिया, वैसे ही झारखंड में माफियाओं को प्रश्रय देने वाली सरकार की छुट्टी कर दीजिए. ये गठबंधन देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करता है. इन्हें मौका नहीं देना है. पीएम मोदी ने अयोध्या में एक बात कही थी कि ये तो एक शुरुआत है, शुरुआत, आपने इशारा समझ लिया होगा. हमारे कृष्ण कन्हैया कहां मानने वाले हैं. आप सभी को काशी, अयोध्या और मथुरा में दर्शन के लिए आह्वान करता हूं.