Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले राजनीतिक पार्टियों में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है. इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (LJP-R) के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रभारी अरविंद कुमार सिंह की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भी हम बिहार के फॉर्मूले पर कम से कम सीटों की मांग कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में हमने 40 सीटों में से 5 सीटों पर चुनाव लड़ा था. ऐसे में झारखंड में हम 10 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. 


लोक जनशक्ति पार्टी (R) नेता अरविंद कुमार सिंह ने आगे कहा कि झारखंड में सभी सीटों पर हमारी तैयारी है और हम पूरे प्रदेश में सक्रिय है. हमारी करीब-करीब 40 सीटों पर तैयारी और दावेदारी है.


‘प्रदेश के नेताओं से चल रही है बात’
लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) के प्रवक्ता धीरेंद्र मुन्ना की भी सीटों की दावेदारी पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसको लेकर प्रदेश के नेताओं से बात चल रही है. 2014 के चुनाव में हमने एक सीट पर जीत दर्ज की थी. विधानसभा में भी हमारी स्थिति मजबूत है. हमारा संगठन भी मजबूती से काम कर रहा है. झारखंड की 28 विधानसभा सीटों पर हम मजबूती से तैयारी कर रहे हैं. 


बता दें कि झारखंड में विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं. चिराग पासवान की पार्टी की तरफ से झारखंड विधानसभा चुनाव में 28 सीटों पर दावेदारी की जा रही है. इससे पहले जेडीयू की तरफ से 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की जा चुकी है. दोनों ही पार्टियां एनडीए की सहयोगी पार्टियां है. ऐसे में सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी की क्या रणनीति होगी. इसपर सबकी निगाहें टिकी हुई है.  


‘चिराग पासवान ने झारखंड में NDA की सरकार बनने का किया दावा’
वहीं रांची में रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) के प्रमुख चिराग पासवान ने झारखंड में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया था. उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ है. वे सबका साथ, सबका विकास को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.


यह भी पढ़ें: BJP में जाएंगे हेमंत सोरेन? चंपाई सोरेन को हिमंत बिस्वा सरमा का ऑफर, JDU-AJSU-LJP से गठबंधन पर बड़ा बयान