Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. इसी के मद्देनजर पूरे झारखंड में लगातार चेकिंग चलाई जा रही है.

इस बीच चाईबासा जिले के अंतर्गत आने वाले जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के जैतगढ़ अंतरराज्यीय चेक पोस्ट में एस०एस०टी० के द्वारा एक मोटरसाइकिल में रखे थैला से 1,37,180/- (एक लाख सैंतीस हजार एक सौ अस्सी) रुपये बरामद किया गया.


पूरा मामला तब सामने आया जब पुलिस की टीम एवं एस०एस०टी० की टीम संयुक्त रूप से आने जाने वाले वाहनों और राहगीरों की चेकिंग कर रही थी, जांच के दौरान एक साथ इतने पैसे कैश प्राप्त होने के बाद अचानक टीम सतर्क हो गई.

जगन्नाथपुर थाने में  किया गया मामला दर्ज
टीम द्वारा पहले पैसे को जब्त कर लिया गया और जिनके पास से पैसे बरामद किए गए उनसे पूछताछ की जाने लगी. इसके बाद पदाधिकारी के निर्देशानुसार जगन्नाथपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले लोकसभा चुनाव के दरमियान भी लगातार टीम पूरी तरह से एक्टिव थी, वहीं चाइबास ए जिले में कुल पांच विधानसभा आते हैं, जिसमें हर विधानसभा पर जेएमएम और बीजेपी में कांटे के टक्कर बताई जा रही है.

चाईबासा एसपी आईपीएस आशुतोष शेखर ने लोगों से बिना प्रमाण के या अनावश्यक रूप से कैश रुपये लेकर भ्रमण करने से बचने की अपील की है. वहीं उन्होंने कहा है कि अभी आदर्श आचार संहिता के दरमियान चुनाव को प्रभावित करते हुए अगर पैसे का लेनदेन किया गया तो वह सीधे तौर पर आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन होगा.

उन्होंने कहा कि ऐसा करने पर कई धाराओं के तहत कानूनी मामला दर्ज किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई भी की जा सकती है. 


ये भी पढ़ें: JMM Candidate List 2024: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 35 सीटों पर जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, कल्पना सोरेन, बसंत सोरेन को भी टिकट