Jharkhand IT Raid: 'जिस तरह से सत्ता का...', झारखंड में इनकम टैक्स की रेड पर क्या बोले पक्ष-विपक्ष के नेता?
Jharkhand IT Raid: कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने झारकडं में इनकम टैक्स के रेड पर कहा, 'बीजेपी चुनाव में हार को देखकर बौखला गई है. इसलिए अब आईटी और ईडी की रेड कराकर डर का माहौल बनाना चाहती है.'
IT Raid in Jharkhand: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले रांची और जमशेदपुर में 9 जगहों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है. सीएम हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार के घर पर भी छापेमारी की गई है. सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर आईटी ने छापा मारा है. इस बीच इनकम टैक्स की रेड पर पक्ष-विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.
रांची में इनकम टैक्स की छापेमारी को लेकर झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा, "चुनाव प्रबंधन में जिसकी जिम्मेदारी है, उसके घर छापे मारे जा रहे हैं. आप चुनाव के बीच रेड कर रहे हैं. जिस तरह से सता का गलत इस्तेमाल हो रहा है वो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. हेमंत सोरेन का राजनीतिक कद है और इनके सभा में भीड़ नहीं हो रही है, इसलिए यह काम हो रहा है."
कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला
वहीं कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने कहा, "बीजेपी चुनाव में हार को देखकर बौखला गई है. इसलिए अब आईटी और ईडी की रेड कराकर डर का माहौल बनाना चाहती है. लेकिन जनता इस बार बीजेपी को पूरी तरह से नकार देगी. आईटी और ईडी से हम डरने वाले नहीं हैं. राज्य की जनता देख रही है और 23 नवंबर को माकूल जवाब देगी."
बीजेपी नेताओं ने क्या कहा?
इनकम टैक्स के रेड पर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा, "इनकम टैव्स वाले अपना काम कर रहे हैं. आरोप से कोई विचलित नहीं होता है. हर एक एजेंसी का काम होता है, जो किया जा रहा है."
वहीं बीजेपी नेता प्रतुल साहदेव ने कहा, "ये पीएम मोदी का न्यू इंडिया हैं. अगर आपके खिलाफ कोई सबूत है तो कारवाई होगी. बडें पैमाने पर पैसे के लेने देने की बात सामने आ रही है. चुनाव में एजेंसी अलर्ट पर रहती है. जब एजेंसी को सूचना मिलती है, तभी कारवाई होती है. रेड को चुनाव से नहीं जोड़ा जाना चाहिए."