झारखंड में NDA जीता तो कौन बनेगा CM? Exit Poll के नतीजों के बाद बाबूलाल मरांडी का बड़ा बयान
Jharkhand Exit Poll 2024: बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मेरी प्रत्याशियों, विधानसभा प्रभारियों और कार्यकर्ताओं से बात हुई है, जो फीडबैक मिला है, उसके हिसाब से हम 51 से ज्यादा सीटें जीतेंगे.
Jharkhand Election Exit Poll Results 2024: झारखंड में बुधवार (20 नवंबर) को विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया. इसके साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गए हैं. इन नतीजों में एनडीए को जीत मिलती दिख रही है. हालांकि, कुछ एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को भी बढ़त मिलने का अनुमान है. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने एग्जिट पोल के नतीजों और सीएम चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है.
NDA का सीएम चेहरा कौन?
एबीपी न्यूज के सवाल बीजेपी की सरकार बनती है तो सीएम कौन होगा? क्या आप बनेंगे? इसपर बाबूलाल मरांडी ने जवाब देते हुए कहा, "हम मुख्यमंत्री की रेस में नहीं हैं. 23 तारीख को नतीजे आने के बाद विधायक दल की बैठक होगी, उसमें तय होगा कि नेता कौन होगा? फिर आप लोगों को सूचित कर दिया जाएगा."
कितनी सीटों पर मिलेगी NDA को जीत?
एग्जिट पोल के नतीजों पर बाबूलाल मरांडी ने कहा, "मेरी प्रत्याशियों, विधानसभा प्रभारियों, जिला अध्यक्षों कार्यकर्ताओं से वन टू वन बात हुई है. हमें जो फीडबैक मिला है, उसके हिसाब से NDA 51 से ज्यादा सीटें जीतेगी. प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है. लोकसभा चुनाव में 51 विधानसभा सीटों पर हमारी बढ़त थी, हम उसी को टारगेट लेकर चल रहे हैं."
महागठबंधन पर बोला हमला
महागठबंधन के अरोपों पर उन्होंने कहा, "बस दो दिन और इंतजार कर लें, 23 को नतीजे आ रहे हैं. महागठबंधन सरकार जनता के लिए काम नहीं की. पैसा कमाने में लग गई. इस सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हुआ, इसलिए जनता परेशान है." उन्होंने कहा, "सरकार एनडीए की बनते ही सारे वादे पूरे किए जाएंगे. घुसपैठियों को चिन्हित कर बाहर किया जाएगा. महागठबंधन सरकार में जो भी भ्रष्टाचार हुआ, उन सबकी जांच होगी."