Jharkhand Assembly Foundation Day: झारखंड विधानसभा का 21वां स्थापना दिवस (Jharkhand Assembly Foundation Day) आज यानी 22 नवंबर को है. झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के स्थापना दिवस के मौके पर राज्य के उत्कृष्ट विधायकों (MLA) को सम्मानित किया जाएगा. समारोह के विधानसभा के हर श्रेणी के एक कर्मचारी को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश भर में झारखंड विधानसभा के स्थापना दिवस को लेकर कई और कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.


भाजपा विधायक को किया जाएगा सम्मानित 
झारखंड विधानसभा ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी (Ramchandra Chandravanshi) को वर्ष 2021 का उत्कृष्ट विधायक चुना है. उन्हें आज झारखंड विधानसभा के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा. झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो (Rabindra Nath Mahato) की अध्यक्षता में संपन्न उत्कृष्ट विधायक चयन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. 


ये रही है परंपरा 
गौरतलब है कि, झारखंड विधानसभा में प्रत्येक वर्ष एक उत्कृष्ट विधायक का चयन कर उन्हें विधानसभा स्थापना दिवस पर सम्मानित किए जाने की परंपरा रही है. इस वर्ष उत्कृष्ट विधायक के चयन के लिए बनी समिति में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी, मनोनीत विधायक जे गॉलस्टेन, विधानसभा के प्रभारी सचिव और पत्रकार आनंद मोहन शामिल थे. 


जानें- पूरा कार्यक्रम
22 नवंबर को सुबह 11:00 बजे विधानसभा परिसर में राज्यपाल  का आगमन होगा. राज्यपाल के आगमन के बाद, उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. इसके बाद स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गान पेश होगा. 11 बजकर 20 मिनट पर अतिथियों का स्वागत और दीप प्रज्वलन कार्यक्रम होगा. 11:30 में विधानसभा के अध्यक्ष अपना स्वागत भाषण देंगे.


ये भी पढ़ें:


Farm Laws Repeal: सीएम हेमंत सोरेन बोले- इस्तीफा दें कृषि मंत्री, आंदोलन में मारे गए किसानों को मिले शहीद का दर्जा  


Farm Laws Repeal: मोदी सरकार ने वापस लिए तीनों कृषि कानून, JMM बोली- संघर्ष की हुई जीत