Monsoon Session: अधीर रंजन की टिप्पणी पर झारखंड विधानसभा में BJP विधायकों ने किया प्रदर्शन, की ये मांग
Ranchi News: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होते ही बीजेपी ने अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) की टिप्पणी को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया है.
Jharkhand Assembly Monsoon Session BJP MLA Protest: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के मानसून सत्र (Monsoon Session) के पहले ही दिन शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) पर कांग्रेस (Congress) नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) की टिप्पणी को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. बीजेपी विधायकों ने इस मसले पर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से माफी की मांग की है. सत्र शुरू होने के ठीक पहले बीजेपी विधायकों का समूह विधानसभा के मुख्य द्वार पर तख्तियां लेकर बैठ गया. तख्तियों पर आदिवासी बेटी का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, सोनिया-राहुल माफी मांगों जैसे नारे लिखे थे.
कांग्रेस पर बीजेपी का वार
बीजेपी विधायक दल के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि कांग्रेस को ये स्वीकार नहीं है कि एक आदिवासी महिला देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठे. सोनिया गांधी और राहुल गांधी अगर सच में अधीर रंजन के शर्मनाक बयान से सहमत नहीं हैं, तो उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए.
'ये कांग्रेस की ओछी मानसिकता को दर्शाता है'
बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी देश के गरीब, आदिवासी, दलित और पिछड़ों को देश की मुख्यधारा से जुड़ते नहीं देख सकती. ये कांग्रेस की ओछी मानसिकता को दर्शाता है. विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में महिला का मतलब सिर्फ सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी हैं. किसी आदिवासी या दलित महिला को आगे बढ़ते कांग्रेस पार्टी नहीं देख सकती. प्रदर्शन और नारेबाजी करने वाले विधायकों में राज सिन्हा, नीरा यादव, अनंत ओझा, भानु प्रताप शाही, अमर बाऊरी, रणधीर सिंह, शशिभूषण प्रसाद मेहता ढुल्लू महतो, समरी लाल और अन्य शामिल थे.
'ये गौरव की बात है'
बाद में सत्र की शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो के वक्तव्य के साथ हुई. उन्होंने कहा कि देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर पहली बार एक आदिवासी महिला का आसीन होना गौरव की बात है. जनजातीय समाज के उत्थान के लिए ये परिघटना मील का पत्थर साबित होगी. उन्होनें इसके लिए सभी सांसदों और विधायकों को बधाई दी.
ये भी पढ़ें: