Jharkhand Assembly Monsoon Session: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) का मानसून सत्र (Monsoon Session) 29 जुलाई यानी आज से शुरू हो रहा है. मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी ने सत्र के दौरान राज्य में अवैध माइनिंग, रांची में महिला सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो (Sandhya Topno) की हत्या, सरकारी स्कूलों में रविवार के बदले शुक्रवार की छुट्टी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को लेकर दिए गए बयान को पर भी बीजेपी हमलावर रहेगी.


एंटी मॉब लिंचिंग बिल दोबारा लाएगी सरकार 
बता दें कि, कुल 6 कार्य दिवस वाले इस सत्र में राज्य सरकार ने एंटी मॉब लिंचिंग बिल (Anti Mob Lynching Bill) और राज्य में जनजातीय विश्वविद्यालय (Tribal University) की स्थापना से संबंधित महत्वपूर्ण विधेयक दोबारा लाने की तैयारी की है. ये दोनों विधेयक विधानसभा ने पहले भी पारित किए थे, लेकिन इनके हिंदी-अंग्रेजी अनुवाद में भिन्नता की वजह से राज्यपाल ने इन्हें बगैर हस्ताक्षर किए वापस कर दिया था.


पेश होगा अनुपूरक बजट
विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर स्पीकर की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में राज्य में उत्पन्न हुई सुखाड़ की स्थिति पर सत्र के दौरान विशेष चर्चा कराने पर सहमति बनी है. राज्य सरकार चालू वित्त वर्ष के लिए अनुपूरक बजट भी पेश करेगी. 


सत्र के दौरान मौजूद रहेंगे अधिकारी 
विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने राज्य के सभी विभाग के पदाधिकारियों को सदन के अधिकारी दीर्घा में मौजूद रहने का निर्देश दिया है. चीफ सेक्रेटरी को निर्देश दिया गया है कि विभागों के अधिकारियों की सत्र के दौरान मौजूदगी सुनिश्चित कराएं, ताकि सरकार की ओर से सदस्यों के सवालों के जवाब समुचित तरीके से दिए जा सकें. उन्होंने सरकार के विभागों को ये भी यहा है कि किसी भी विधेयक को सदन पटल पर रखने से पहले उसकी ड्राफ्टिंग जांच ली जाए. भाषा में किसी तरह की त्रुटि ना हो, इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है.


ये भी पढ़ें: 


Dhanbad: जज उत्तम आनंद मर्डर केस में लखन और राहुल वर्मा दोषी करार, 6 अगस्त को सुनाई जाएगी सजा 


Jharkhand: अगस्त में ये 3 तारीखें झारखंड के CM हेमंत सोरेन लिए काफी अहम, सियासत में हो सकती है हलचल