Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में लगी है. इस बीच चुनावों की तैयारी में जुटी बीजेपी ने गुरुवार (29 अगस्त) को घोषणा की है कि पार्टी आम लोगों से सलाह लेने के बाद अपना घोषणापत्र तैयार करेगी ताकि उनके विचार दस्तावेज में शामिल हो सके.


81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के चुनाव इस साल के अंत में होने हैं. झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, ''हम जनता से सलाह लेने के बाद अपना 'संकल्प पत्र' (घोषणापत्र) तैयार करेंगे. इसे उनकी आकांक्षाओं और उम्मीदों के अनुसार बनाने के लिए आम लोगों से सुझाव लिए जाएंगे.''


यह घोषणापत्र लोगों का घोषणापत्र होगा- बाबूलाल मरांडी


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के पूर्वी मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''उनकी पार्टी उद्योग निकायों, डॉक्टरों, छात्रों और समाज के अन्य वर्गों के प्रतिनिधियों से भी परामर्श करेगी ताकि वे जो चाहते हैं उसे शामिल किया जा सके. पार्टी जमीनी स्तर के बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी बात करेगी, यह घोषणापत्र लोगों का घोषणापत्र होगा.''


बाबूलाल मरांडी का विरोधी दल के नेताओं पर तंज


उन्होंने आगे कहा, ''अन्य राजनीतिक दलों का मकसद केवल झूठे वादों के माध्यम से वोट हासिल करना है. वे अपने वादों को पूरा करने में विफल रहे हैं. मरांडी ने कहा कि लोग व्हाट्सऐप नंबर 6202750671 पर भी घोषणापत्र पर सुझाव दे सकते हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में झारखंड आने वाले हैं.


झारखंड बीजेपी घोषणा पत्र कमेटी के संयोजक अनंत ओझा ने भी कहा कि पार्टी के सांसद, विधायक और पदाधिकारी राज्य के हर प्रमंडल से लेकर प्रखंड स्तर पर जाएंगे और हर वर्ग की जनता से संवाद करेंगे. युवा, महिला, किसान, सरकारी कर्मचारी, श्रमिक, व्यापारी, छात्र सभी वर्ग की समस्याओं और उनकी मांगों पर चर्चा की जाएगी. बता दें कि अभी झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.


ये भी पढ़ें:


चंपाई सोरेन के सहारे आदिवासी वोट पर BJP की नजर, मुस्लिम-ईसाई वोट बिगाड़ेगा समीकरण? समझें