Jharkhand News: झारखंड विधानसभा पर्यावरण एवं प्रदूषण समिति (Assembly Environment and Pollution Committee) दो दिनों से बोकारो (Bokaro) दौरे पर है. दूसरे दिन विधानसभा समिति का निरीक्षण बोकारो स्थित वेदांता इलेक्ट्रो स्टील (Vedanta Electro Steel Plant) में था, लेकिन निरीक्षण करने पहुंचे सदस्यों को प्लांट के अंदर प्रवेश करने से रोक दिया गया. प्लांट में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने विधानसभा समिति के सदस्यों को यह कह कर अन्दर जाने और निरीक्षण करने से रोक दिया कि उनके पास किसी तरह कि अनुमति निरीक्षण से संबंधित नहीं मिली है. वहीं इसके बाद समिति के सदस्यों को बगैर निरीक्षण के बेरंग वापस लौटना पड़ा. 


इससे विधानसभा समिति के सदस्य काफी नाराज दिखे. समिति के सदस्यों ने जिले के अधिकारियों और वेदांता इलेक्ट्रो स्टील प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई बात कही है. बोकारो में जिस तरह आज विधानसभा समिति सदस्यों के साथ निरीक्षण के दौरान बदसलूकी कि गई उससे साफ है कि सूबे में औद्योगिक इकाइयों और स्थानीय प्रशासन पर सदन और सरकार का कोई डर नहीं है. वेदांता इलेक्ट्रो स्टील प्लांट द्वारा पर्यावरण और प्रदूषण से जुड़ी शिकायतें लगातार सदन को मिल रही थी.


जिला प्रशासन नहीं रहा मौजूद
इसको लेकर विधानसभा की पर्यावरण और प्रदूषण समिति निरीक्षण करने प्लांट पहुंची थी. इस बाबत पहले ही स्थानीय प्रशासन ने वेदांता प्रबंधन को जानकारी दे दी थी. इसके बावजूद निरीक्षण से रोका जाना विधानसभा समिति के विशेषाधिकार के हनन का मामला बनता है. ऐसा पहली बार हुआ है जब विधानसभा समिति को किसी प्लांट में निरीक्षण या प्रवेश करने से रोका गया है. घटना से नाराज विधानसभा समिति में सभापति और अन्य सदस्य काफी नाराज दिखे और जिला प्रशासन के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. 


क्या कहा समिति के सदस्य?
वहीं समिति के सदस्य  जीग्गा सुशरण होरो ने कहा कि, कंपनी में प्रदूषण को लेकर जो जानकारी मिली थी उसे देखने का आज मौका नहीं मिला. कई खामियां रास्ते में देखने को मिली है, लेकिन अंदर जाने नहीं दिया गया. वहीं मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बदतमीजी भी की, यहां जैसे लग रहा है कि अंग्रेजी हुकूमत चल रही है. जिले के अधिकारियों को कोई मतलब नहीं रह गया है. समिति के प्लांट में जाने की सूचना पहले दे दी गई थी. बावजूद इसके इस तरह की हरकत हुई और पुलिस का कोई भी अधिकारी समिति के साथ मौजूद नहीं था, जो एक गंभीर विषय है. उन्होंने कहा कमेटी रिपोर्ट बनाकर विधानसभा को सौंपने का काम करेगी.


दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो- MLA लंबोदर महतो
वहीं इस मामले पर गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा कि, आज जिस तरीके से विधानसभा समिति के सभापति और सदस्यों का अपमान हुआ है. यह साफ तौर पर विधानसभा सदन का अपमान है. आज का दिन झारखंड विधानसभा समिति के लिए काले अध्याय के रूप में जाना जाएगा, क्योंकि आज तक किसी भी विधानसभा समिति के साथ इस तरह की दुर्व्यवहार की घटना नहीं हुई थी. ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए दोषियों पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए.


क्या कहा वेदांता प्रबंधक ने?
वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के फैक्ट्री मैनेजर रविश शर्मा ने बताया कि, सिक्युरिटी अधिकारियों की गलती है और जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्लांट गेट के अंदर समिति को प्रवेश करा दिया गया था, लेकिन बीच में सिक्योरिटी अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया. गलती हुई है इससे इनकार नहीं किया जा सकता है.



यह भी पढ़ें: Jharkhand: इस गांव में लिव-इन में रह रहे थे 501 कपल, केंद्रीय मंत्री ने कर दिया कन्यादान