Jharkhand Assembly Session: झारखंड को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग, बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन
Jharkhand विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन आज बीजेपी विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.
Jharkhand Assembly Session: विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सोमवार को बीजेपी विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. बीजेपी विधायकों ने सरकार से झारखंड को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग की. प्रदर्शन के दौरान विधायक राज सिन्हा, रणधीर सिंह, राम चंद्र चंद्रवंशी समेत सभी वरिष्ठ विधायक मौजूद थे.
बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने कहा की राज्य सरकार को झारखंड में कम बारिश होने की वजह से किसानों को हो रही परेशानी को देखते हुए राज्य को अकाल क्षेत्र घोषित करना चाहिए. सहायता राशि देने की घोषणा करनी चाहिए. फसल बीमा योजना को भी यहां बंद किया गया है. उसको भी चालू किया जाए.
राज सिन्हा ने कहा कि इस विषय पर सदन में चर्चा कराकर सरकार समय बर्बाद ना करे. तुरंत अकाल क्षेत्र घोषित करने का ऐलान करे. किसान परेशान हैं. बदहाल स्थिति में हैं. झारखंड सरकार उनकी कोई मदद नहीं कर रही है. भगवान भरोसे छोड़ दिया है. अन्नदाता माफ नहीं करेगा. सरकार की पहली प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि किसानों की हरसंभव सहायता हो.
सदन में भी किया हंगामा
विधानसभा में सदन के अंदर भी इस मुद्दे पर BJP विधायक हंगामा करते दिखे. संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने सदन में कहा कि सुखाड़ पर चर्चा होगी. सदन को बाधित नहीं किया जाए. सदन में सपीकर ने भी कहा कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में यह तय हुआ था कि सुखाड़ पर विस्तृत चर्चा होगी इसलिए विपक्ष को हंगामा नहीं करना चाहिए.
गौरतलब है कि झारखंड की राजनीति में इन दिनों काफी गहमागहमी है. शनिवार को कांग्रेस के तीन पूर्व विधायकों के पास से लाखों की नकदी बरामद होने के बाद से ही झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद की सरकार पर बीजेपी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं सत्ताधारी गठबंधन ने बीजेपी पर सरकार गिराने की कोशिश करने का गंभीर आरोप लगाया है.
Jharkhand Cash Scandal: झारखंड की सत्ता में उलट-पुलट का खेल हुआ फेल, लेकिन पिक्चर अभी बाकी है!
CM Hemant Soren के खिलाफ याचिका दाखिल करने वाले वकील को पुलिस ने किया गिरफ्तार, धोखाधड़ी का है आरोप