Jharkhand News: झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की लंबी पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हेमंत सोरेन को गुरुवार को ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि इसके बाद उन्हें रिमांड पर भेजा जा सकता है. इस दौरान झारखंड की सियासी तस्वीर भी बदल गई. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस समय प्रदेश की सियासी तस्वीर क्या है.
प्रदेश में सरकार गठन के लिए कितनी सीटों की आवश्यकता है और मौजूदा वक्त में यहां विधानसभा में सीटों का गुणा-गणित क्या है? झारखंड में हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद सियासी उथल-पुथल मची हुई है. हालांकि, चंपई सोरेन को विधाययक दल का नेता चुन लिया गया. चंपई सोरेन प्रदेश के अगले सीएम होंगे. चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है. जल्द ही उनको सीएम पद की शपथ दिलाई जा सकती है. शपथ के बाद चंपई सोरेन को सदन में विश्वास मत हासिल करना होगा. इस समय सीटों के गणित को देखकर ये माना जा सकता है कि चंपई सोरेन आसानी से बहुमत हासिल कर लेंगे.
जेएमएम के पास कुल 29 विधायक
बता दें वर्तामन में जेएमएम के पास कुल 29 विधायक हैं. वहीं कांग्रेस के पास 17 और आरजेडी के पास एक विधायक है. कुल मिलाकर महागठबंधन सरकार के पास विधायकों की संख्या 47 है. वाम दल के विधायक विनोद सिंह का भी समर्थन भी महागठबंधन को प्राप्त है. इसके अलावा बीजेपी के पास 26, एनसीपी के पास एक और आजसू के पास दो विधायक हैं. प्रदेश में कुल 81 सीटे हैं. झारखंड में सरकार गठन के 41 विधायकों के समर्थन की जरुरत है. इन आंकड़ो को देखें तो स्पष्ट हो जाता है कि महागंठबधन आसानी से सरकार बना लेगी.
ये भी पढ़ें- Watch: हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी से पहले का वीडियो मैसेज किया जारी, देखें- क्या कुछ कहा?