Jharkhand ATS in Action: देश भर में उग्रवादी संगठनों और बड़े अपराधियों को बंदूक और गोलियां सप्लाई करने वालों की पहुंच देश के अर्धसैनिक बलों के भीतर तक है. झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (Anti Terrorist Squad) ने देश के 6 राज्यों में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है. एटीएस (ATS) की इस कार्रवाई में एक दर्जन से भी ज्यादा ठिकानों पर छापे मारकर आर्म्स सप्लाई चेन से जुड़े 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 9 हजार राउंड से ज्यादा कारतूस, 14 पिस्टल (Pistol), 21 मैगजीन, डेटोनेटर्स सहित कई अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी
झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल विणुकांत होमकर ने गुरुवार को रांची के धुर्वा स्थित एटीएस हेडक्वार्टर में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेस में कहा कि हथियार सप्लायर्स के चेन को तोड़ने की दिशा में झारखंड एटीएस की ये अब तक की सबसे बड़ी सफलता है. बताया गया कि इस पूरे गिरोह का एक बड़ा किंगपिन अरुण कुमार सिंह है, जो बीएसएफ से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर यह काम कर रहा था. वो बिहार के सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर गांव का रहने वाला है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कुल 909 चक्र कारतूस की बरामदगी की है. एटीएस टीम ने उससे मिले सुराग के आधार पर पंजाब के फिरोजपुर स्थित बीएसएफ की 116 नंबर बटालियन के एक जवान कार्तिक उरांव को गिरफ्तार किया. वो झारखंड के सरायकेला-खरसावां का रहने वाला है. बीएसएफ के अधिकारियों के सहयोग से की गई छापामारी में कैंप से कुल 8304 कारतूस, खाली खोखा, डेटोनेटर, मैगजीन तथा अन्य सामग्री जब्त की गई.
अलग-अलग टीमों ने की छापेमारी
एटीएस के एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि हमारी अलग-अलग टीमों ने बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की. हथियार सप्लायरों के इस चेन में सबसे पहले कश्मीर के पुलवामा स्थित सीआरपीएफ बटालियन का एक भगोड़ा अविनाश कुमार शर्मा को पिछले 13 नवंबर को पकड़ा गया था. वो बिहार के गया जिला अंतर्गत इमामगंज थाने के रानीगंज का रहने वाला है. उसकी निशानदेही पर गिरोह से जुड़े ऋषि कुमार को पटना एवं पंकज कुमार सिंह को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया गया था. इन्हीं तीनों से मिली सूचनाओं के आधार पर अलग-अलग टीमें गठित कर देश के 6 राज्यों में छापेमारी की गई. महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित बुलढाना में की गई छापामारी में 14 पिस्टल, 21 मैगजीन बरामद किए गए और यहां से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: