झारखंड में 14 जगहों पर ATS की रेड, आतंकी सगंठन से जुड़े होने के शक में 7 हिरासत में, हथियार भी बरामद
Jharkhand ATS Raid: झारखंड एटीएस ने लोहरदगा और हजारीबाग समेत प्रदेश की 14 जगहों पर छापेमारी करते हुए 7 लोगों को हिरासत में लिया है. इसके साथ ही हथियार भी बरामद किए हैं.
Jharkhand ATS Raid News: झारखंड पुलिस के आतंकवादी निरोधक दस्ते (ATS) ने लोहरदगा और हजारीबाग समेत प्रदेश की 14 जगहों पर छापेमारी की है. आतंकी संगठन अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) के कुछ आतंकी, स्लीपर सेल के झारखंड में एक्टिव होने की सूचना पर ये कार्रवाई की गई है. इस दौरान एटीएस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. लोहरदगा से हिरासत में लिए गए व्यक्ति के पास से हथियार भी बरामद हुआ है.
एटीएस ने जिन सात लोगों को हिरासत में लिया है उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है. उनसे पूछा जा रहा है कि उनकी क्या योजना थी और वो किसके संपर्क मे थे. हथियार कहां से आए, इसको लेकर पूछताछ की जा रही है. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो एटीएस को सूचना मिली कि आतंकी संगठन अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट बांग्ला टीम के साथ मिलकर इस्लामिक राज्य बनाने की फिराक में है. जिसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इससे पहले भी रांची और लोहरदगा के कुछ इलाको का नाम आतंकियों के स्लीपर सेल को पनाह देने सामने आ चुका है.
आतंकी फैजान उर्फ फैज की लोहरदगा से हुई थी गिरफ्तारी
लोहरदगा से इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) आतंकी संगठन के आतंकी फैजान उर्फ फैज की गिरफ्तारी हुई थी. 19 साल का फैजान ISIS के संपर्क में था. वो फेसबुक, सोशल मीडिया के जरिए आतंकी गतिविधियों का प्रचार कर रहा था. फैजान की गिरफ्तारी के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों से आधा दर्जन से ज्यादा आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था. ये सभी भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के लिए प्रयासरत थे.
जमशेदपुर से पकड़ा गया था आतंकी कलीमुद्दीन मुजाहिरी
वहीं 2019 में आतंकी मौलाना मोहम्मद कलीमुद्दीन मुजाहिरी को जमशेदपुर से पकड़ा गया था. वो अलकायदा के आतंकी अब्दुल समी उर्फ उजैर उर्फ हसन, मोहम्मद अब्दुल रहमान अली खान उर्फ हैदर उर्फ मसूद उर्फ कटकी और जीशान हैदर का सहयोगी था.
यह भी पढ़ें: Jamshedpur Plane Missing: जमशेदपुर में ट्रेनी एयरक्राफ्ट का नहीं मिला सुराग, NDRF के हाथ अब तक खाली