Jharkhand: कोरोना वैक्सीन को लेकर सीओ कर रहे थे जागरूक, भड़के शख्स ने लाठी-डंडे से पीटा, तोड़ दिया हाथ
Jharkhand News: गिरिडीह (Giridih) के महुवार गांव में कोरोना वायरस रोधी टीके के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया था. लेकिन, इस दौरान एक शख्स ने सीओ की पिटाई कर दी.
Jharkhand Covid Vaccination: झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह (Giridih) जिले में रविवार को कोरोना वायरस रोधी टीके का प्रचार करने के लिए गए बेंगाबाद के सीओ कृष्ण कुमार मरांडी (Krishna Kumar Marandi) की लाठी-डंडों से पिटाई की गई. पिटाई की वजह से उनका हाथ टूट गया. बेंगाबाद के थानेदार कमलेश पासवान (Kamlesh Paswan) ने बताया कि महुवार गांव में कोरोना वायरस रोधी टीके के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया था, लेकिन रामचन्द्र ठाकुर और उसका परिवार टीके का विरोध कर रहा था.
लाठी-डंडे से कर दी पिटाई
सीओ कृष्ण कुमार मरांडी ने समझाने का प्रयास किया कि कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और इससे कोई खतरा नहीं है. लाख समझाने पर भी रामचन्द्र ठाकुर मानने के लिए तैयार नहीं हुआ. इसी बीच रामचन्द्र इतना उग्र हो गया कि उसने मरांडी की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी जिससे उनका हाथ टूट गया. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
अस्पताल में चल रहा है इलाज
कमलेश पासवान ने बताया कि सीओ का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल (Giridih Sadar Hospital) में चल रहा है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस (Police) छापेमारी कर रही है. अरोपी घर से फरार हो गया है. एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है लेकिन इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है.
ये भी पढ़ें: