Jharkhand Palamu Road Accident: झारखंड (Jharkhand) के पलामू (Palamu) दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. हादसा डाल्टनगंज (मेदिनीनगर) कोयल पुल पर शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे हुआ. हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रक (Truck) और ऑटो (Auto) में भिड़ंत हो गई. सड़क हादसे घटनास्थल पर ही ऑटो ड्राइवर मुफीद अंसारी उर्फ पप्पू की मौत (Death) हो गई. हादसे में ऑटो में सवार एक छात्र और एक छात्रा भी घायल हो गए है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके पर फरार हो गया. 


मौके पर ही हो गई मौत 
पुलिस ने बताया कि, मृतक मुफीद अंसारी उर्फ पप्पू चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीपुर का रहने वाला था, जो गांधीपुर निवासी अकबर अली का ऑटो चलाता था. शुक्रवार सुबह गांधीपुर से सवारी बैठाते हुए वो डाल्टनगंज शहर जा रहा था, तभी कोयल नदी पुल पर ट्रक से भिड़ंत हो गई. हादसे में ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और ऑटो में बैठे गांधीपुर के बॉबी शर्मा और मंगरदाहा की खुशबू कुमारी घायल हो गए.


परिजनों ने की मुआवजे की मांग 
हादसे में मौत की खबर सुनकर मुफीद अंसारी के परिजन कोयल पुल पहुंचे और सड़क को जाम कर दिया. परिजन ट्रक ड्राइवर को पकड़ने और मुआवजे की मांग कर रहे थे. परिजनों ने कहा कि मृतक मुफीद अंसारी उर्फ पप्पू के 2 बेटे और एक बेटी है. परिवार में कमाने वाला वो अकेला था. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Mob Lynching: पलामू में प्रेमी को भारी पड़ी ये गलती, प्रेमिका के परिजनों ने पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा


Jharkhand Crime News: फोन पर करती थी बात, भड़के पति ने हत्या करने के बाद पत्नी के शव को खदान में फेंका...फिर किया ये काम