झारखंड बीएड सेशन 2022-23 के लिए जल्द ही ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू हो जाएगी. इस सेकेंड राउंड की काउंसलिंग की शुरुआत 08 नवंबर 2021 से होगी. इसलिए अगर आपको भी अभी तक बीएड के लिए सीट एलॉटमेंट न हुआ हो तो फिर से आवेदन करके सेकेंड राउंड की काउसंलिग में सीट पाने की कोशिश कर सकते हैं.


इस बाबत नोटिस झारखंड सयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट पर दिया हुआ है. इस नोटिस को देखने के लिए आपको जेसीईसीईबी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है -  jceceb.jharkhand.gov.in


कौन ले सकता है काउंसलिंग में भाग –


इस संबंध में जारी निर्देश में बोर्ड ने कहा है कि इस काउंसलिंग में सभी कैंडिडेट्स भाग ले सकते हैं जो पहली काउंसलिंग के इंटरव्यू के लिए नहीं आ पाए या जिन्हें पिछली काउंसलिंग में सीट एलॉट नहीं हो पाई. इस काउंसलिंग प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए कैंडिडेट्स 08 नवंबर से 12 नवंबर के मध्य ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


महत्वपूर्ण तिथियां –


सेकेंड काउंसलिंग के लिए आवेदन करने की तिथि - 08 नवंबर से 12 नवंबर 2021


सेकेंड राउंड की काउंसलिंग के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट का प्रकाशन – 16 नवंबर 2021


सीट मैट्रिक्स का डिस्प्ले – 16 नवंबर 2021


ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और सीट एलॉटमेंट के लिए च्वॉइस फिलिंग की तारीख – 17 नवंबर से 22 नवंबर 2021


प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट लेटर इश्यू होने की तारीख – 26 नवंबर 2021 से 04 दिसंबर 2021


डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और संबंधित संस्थान में एडमिशन लेने की तारीख – 26 नवंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021


ऐसे करें आवेदन –


झारखंड बीएड सत्र 2022-23 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jceceb.jharkhand.gov.in पर. यहां होमपेज पर लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा, ‘Online Counselling for Admission in B.E.d 2021 Link’. इस पर क्लिक करें और दिए गए निर्देशानुसार फॉर्म भर दें. विकल्प का चयन करने की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है.


यह भी पढ़ें:


AIIMS Patna Recruitment 2021: एम्स में नॉन-मेडिकल पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन


BEL Recruitment 2021: बीईएल अपरेंटिस के पदों पर भर्तियां, ग्रेजुएट और डिप्लोमा वाले कर सकते हैं आवेदन