Jharkhand News: झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर एक घर की तस्वीर जारी की है. भट्टाचार्य ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) से सवाल किया है कि वह बतायें कि इस मकान के मालिक थे या किरायेदार हैं, बाबूलाल इस घर के बारे में बतायें कि यह किसका था. यह जमीन सरकारी थी या निजी है, यह घर कहां है, इसके बारे में नाम, पता और ठिकाना भी बताने का काम करें. अगर वह नहीं बतायेंगे, तो हम जनता के बीच जायेंगे और सच बतायेंगे.


झामुमो नेता ने कहा कि बाबूलाल बतायें कि ये लोग साल 2005 में स्थापित संथाल परगना बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तत्कालीन निदेशक थे या नहीं. कहा कि गुरुजी ने अपने परिवार और कार्यकर्ताओं को यह संस्कार दिया है कि राजनीति में विचारधारा मेल न खाये, लेकिन निजी आक्षेप नहीं लगाना है. दूसरी ओर, बाबूलाल मरांडी अपनी यात्रा के दौरान हर दिन सोरेन परिवार पर निजी आरोप लगा रहे हैं. अब झामुमो भी बाबूलाल को उन्हीं के अंदाज में जवाब देगा. आने वाले दिनों में कई और निजी बातें पूरे प्रमाण के साथ जनता के बीच लायी जायेंगी. उनके आलाकमान और जांच एजेंसियों तक इसे पहुंचायी जायेंगी.






बुझौवल न बुझायें झामुमो- बाबूलाल


झामुमो के आरोपों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पलटवार किया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मैंने पहले भी कहा और आज फिर दोहरा रहा हूं कि राज्य में कहीं भी मेरी या किसी और की कोई संदिग्ध जमीन/मकान/प्रोपर्टी का राज्य सरकार को पता चलता है, तो सबसे पहले एफआइआर दर्ज करें. उस प्रॉपर्टी को जब्त करें, दोषियों पर कार्रवाई करें. फिर डंके की चोट पर मीडिया के माध्यम से देश-दुनिया के सामने सच उजागर कर दें. उन्होंने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस दो तल्ला मकान को दिखाया गया है, उसके बारे में जेएमएम वाले बुझौवल न बुझायें, अपने मुंह से ही खुलकर देश-दुनिया को सबकुछ बता देने की कृपा करें, उनका मुझ पर बड़ा एहसान होगा.


बाबूलाल का पलटवार


बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि, राज्य सरकार को ऐसी कार्रवाई करने का अधिकार है और हम ऐसी किसी भी कार्रवाई का सबसे पहले स्वागत करेंगे. मीडिया को भ्रामक व सनसनीखेज बनाकर आधी अधूरी गलत जानकारी परोस कर झामुमो के लोग क्या कहना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अगर लगता है कि एक के बाद एक हास्यास्पद व भ्रामक जानकारी मीडिया के जरिये परोस कर मुझे आदिवासियों की जमीन हड़पने वाले महाजन सोरेन परिवार और हेमंत सोरेन की पोल खोलने से रोक लेंगे, तो यह उनकी भारी भूल है.


बता दें कि, पिछले दिनों झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने संताल परगना बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के भाई और सलाहकार सुनील तिवारी की पत्नी लालिमा तिवारी के डायरेक्टर होने का आरोप लगाया था.




यह भी पढ़ें- झारखंड वित्त मंत्री के आवास समेत 32 ठिकानों पर ED की छापेमारी, सामने आया कांग्रेस का पहला बयान