Jharkhand News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर बड़ा हमला बोला है. बाबूलाल मरांडी ने अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि, 'झारखंड के पुराने लोग भी जानते हैं और बातचीत में हमें बताते हैं कि आदिवासियों की जितनी जमीन अंग्रेजों ने नहीं लूटी, जितना जमीन बड़े से बड़ा राजा और जमींदार नहीं लूट सका, उससे ज्यादा सोरेन परिवार ने गरीब आदिवासियों की जमीन हड़प लिया है, अपने नाम लिखा लिया है.'


बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि, 'झामुमो का कोई भी पुराना आंदोलनकारी सोरेन परिवार के बचाव में खड़ा नहीं है तो पैसे देकर ट्वीटर पर ट्रोल करवा रहे हैं, गलत आरोपों के द्वारा मेरे दामन पर दाग लगाने का असफल प्रयास कर रहे हैं. अपने कार्यकर्ताओं से एफआईआर करवा रहे हैं, लेकिन इससे बाबूलाल की आवाज नहीं दबाई जा सकती है. जिसने मेरे झारखंड और झारखंड के आदिवासियों को लूटा है, उसे एक-एक पैसे का हिसाब देना होगा.'






वहीं संकल्प यात्रा के दौरान बाबूलाल मरांडी ने सोरेन परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि, राज्य मेंं भ्रष्टाचार और लूट में सोरेन सरकार आकांठ में डूबी हुई है. संताल सहित पूरे राज्य में ये परिवार जनता को दरकिनार कर लूटने में लगे हैं. संताल से कोयला, बालू, पत्थर और पशु तस्करी कराई जा रही है. क्षेत्र में सीएम के छोटे भाई विधायक बसंत सोरेन और भाभी विधायक सीता सोरेन के आदेश के बिना लोगों का व्यवसाय करना मुश्किल हो गया है.




यह भी पढ़ें- झारखंड वित्त मंत्री के आवास समेत 32 ठिकानों पर ED की छापेमारी, सामने आया कांग्रेस का पहला बया