Babulal Marandi Reaction Over Ranchi Students Injured in Bus Accident: पूर्वी सिक्किम में मंगलवार को एक बस के पलट जाने से रांची (Ranchi) के एक कॉलेज के 22 छात्र घायल हो गए. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, झारखंड (Jharkhan) की राजधानी रांची में स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज के छात्र सिक्किम घूमने आए थे. उसने बताया कि जब वो रांची वापस जाने के लिए पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी लौट रहे थे, तभी उनकी बस रानीपूल थाना क्षेत्र के 'सेवंथ माइल' में पलट गई. उन्होंने बताया कि घायल छात्रों को ताडोंग के सेंट्रल रेफरल अस्पताल (सीआरएच) में भर्ती कराया गया है.


बाबूलाल मरांडी ने जताया दुख 
सिक्किम में हुए बस हादसे पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने दुख जताया है. बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, '' रांची के सेंट ज़ेवियर कॉलेज से शैक्षणिक भ्रमण में सिक्किम गए छात्रों की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. मैं ईश्वर से सभी विद्यार्थियों की कुशलता की कामना करता हूं. सिक्किम के मुख्यमंत्री श्री @PSTamangGolay जी से भी आग्रह है कि वो बच्चों को बेहतर उपचार व सहायता उपलब्ध कराएं.''  




'बच्चों को एयरलिफ्ट करना मुश्किल हो रहा है'
इससे पहले सड़क हादसे को लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि, ''अभी-अभी जानकारी मिली है कि शैक्षणिक भ्रमण पर संत जेवियर कॉलेज रांची के बच्चों को गंगटोक ले जा रही एक बस गंगटोक के नजदीक रानी पुल के पास हादसे की शिकार हो गयी. उन्होंने सिक्किम के मुख्यमंत्री से बात की है. बच्चों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है. बच्चों को एयर लिफ्ट करने को भी तैयार रहने के लिए RC को निर्देश दिया गया है. फिलहाल स्थानीय खराब मौसम के कारण बच्चों को एयरलिफ्ट करना मुश्किल हो रहा है. इसलिए वहीं समुचित इलाज की व्यवस्था करवायी गयी है.''


ये भी पढ़ें:


Ranchi के छात्रों से भरी बस गंगटोक में हादसे का शिकार, CM हेमंत सोरेन बोले- बच्चों को एयरलिफ्ट करना मुश्किल है


JAC Arts Commerce Result 2022: जल्द जारी होंगे झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट, छात्र ऐसे कर सकेंगे चेक