Jharkhand Land Scam: झारखंड के रांची में हुए जमीन घोटाले के बाद बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) लगातार हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार पर हमलावर होते दिखे. वहीं एक बार फिर बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने अपने अधिकारिक ट्विटर अराउंट से ट्वीट कर कहा कि, 'हेमंत सोरेन जी, मैं फिर आपको याद दिला रहा हूं कि बाबा नगरी देवघर में रांची से भी बड़ा ज़मीन घोटाला हुआ है. माफिया, दलाल और सत्ता पोषित कुछ बेईमान सरकारी मुलाजिमों ने मिलकर मठ, मंदिर, ट्रस्ट, सरकारी, ग़ैर सरकारी ज़मीनों की लूट मचा रहे हैं.'


पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि, 'इससे पहले की दूसरी एजेंसियां वहां कार्रवाई करे, आप नींद से जागिये और बिना विलम्ब कठोर कार्रवाई करिये. वरना देवघर ज़मीन घोटाला भी आपके गले कांटे की तरह अटकने वाला है. आगे आपकी मर्ज़ी.'






वहीं इससे पहले बाबूलाल मरांडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से रांची जमीन घोटाले के मामले में ट्वीट करते हुए लिखा था कि, 'झारखंड के करप्ट सिस्टम का पार्ट बनकर अपनी तबाही की कहानी खुद लिखने वाला आईएएस छवि रंजन तो महालूट के समंदर की छोटी मछली है. कई बड़े मगरमच्छ समान वैसे कुछ षड्यंत्रकारी नौकरशाहों का चेहरा उजागर होना अभी बाकी हैं जिन्होंने भ्रष्ट एवं अज्ञानी सत्ता की कमजोरी का फायदा उठा झारखंड को लूट खाकर नामी-बेनामी धन-दौलत का पहाड़ खड़ा कर लिया है. जब ऐसे डकैतों के कारनामे से पर्दा उठेगा तो छवि, बीरेन्द्र राम, जैसे लोग तो मामूली गिरहकट नजर आएंगे. देखते जाइए...'




Jharkhand: झारखंड में न्यायपालिका पर छह लाख से ज्यादा मुकदमों का भार, HC में 37 केस 30 साल से पेंडिंग