Jharkhand News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन (Anand Vihar Railway Station Delhi) का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ट्रेन के कुलियों की तरह यात्रियों का सामान भी पहुंचाया. अब इसको लेकर बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस नेता पर कटाक्ष करना शुरू कर दिया. इस बीच झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए काह कि, जब ब्रीफकेस में पहिए लगे हों, जमीन सपाट हो तो उसे ट्रॉली की तरह खींच कर ले जाते हैं, माथे पर उठाकर नहीं.
दरअसल, बाबूलाल मरांडी ने अपने अधिकारिक 'X' अकाउंट हैंडल से ट्वीट कर कहा कि,'जब ब्रीफकेस में पहिए लगे हों, जमीन सपाट हो तो उसे ट्रॉली की तरह खींच कर ले जाते हैं, माथे पर उठाकर नहीं. खैर जो सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए, जिन्होंने बचपन से आजतक कभी अपना बैग भी नहीं उठाया, जिसके आसपास नौकर-चाकर और तलवे चाटने वाले चमचों की टोली लगी हों, उन्हें ये सब बातें कहां से पता होगी? इसमें बेचारे राहुल गांधी जी की कोई गलती नहीं है. Event Manager ने फोटो सूट के लिये जैसा पोज बताया, उन्होंने वैसा ही किया.'
कांग्रेस ने कही ये बात
बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी 21 सितंबर की सुबह दिल्ली में स्थित आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे. वहां उन्होंने कुलियों से मुलाकात की. इस दौरान राहुल गांधी कुलियों की लाल शर्ट पहने और सिर पर सामान उठाते हुए भी दिखे. इसके बाद वह कुलियों के साथ बैठ गए और उनसे उनकी समस्याएं पूछीं. कांग्रेस ने राहुल गांधी की कुलियों से बातचीत की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि आज राहुल गांधी कुली साथियों के बीच पहुंचे और उनकी बात सुनी. इतना ही नहीं कांग्रेस ने आगे लिखा कि भारत जोड़ो यात्रा जारी है.