Jamshedpur Bank Robbery: खुद को CBI बताकर बदमाशों ने बैंक में डाला डाका, 35 लाख लूटकर हुए फरार
Jamshedpur News: झारखंड के जमशेदपुर में बदमाशों ने बैंक डकैती (Bank Robbery) की वारदात को अंजाम दिया है. लूटपाट करने के बाद डकैत बैंक को बाहर से ताला लगाकर फरार हो गए.
Jharkhand Jamshedpur Bank Robbery: झारखंड (Jharkhand) में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस (Police) की तमाम कोशिशों के बाद भी अपराधी लगातार वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला जमशेदपुर (Jamshedpur) से सामने आया है. यहां बदमाशों ने बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) की शाखा में डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार को 4 नकाबपोश लुटेरों ने बैंक में डाका डाला और लूटपाट करने के बाद बैंक को बाहर से ताला लगाकर फरार हो गए. फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
'चल रही है CBI की रेड'
मिली जानकारी के मुताबिक बैंक ऑफ इंडिया में बदमाशों ने 35 लाख की लूट को अंजाम दिया है और लुटेरे यहां सीबीआई (CBI) की टीम बनकर आए थे. लुटेरे ने पहले बैंक में मौजूद लोगों के मोबाइल फोन जमा कराए और कहा कि सीबीआई की रेड चल रही है. इस बीच बैंक में जब कुछ ग्राहकों ने विरोध किया तो पिस्टल निकालकर बैंक के अंदर लहराई गई, जिसके बाद ग्राहक डर कर एक तरफ हो गए.
बोकरों में हुई थी बैंक डकैती
बता दें कि जून के महीने में भी झारखंड के बोकारो (Bokaro) में बदमाशों ने बैंक डकैती (Bank Robbery) की वारदात को अंजाम दिया था. अपराधियों ने बोकारो के चास स्थित इंडियन बैंक (Indian Bank) में धावा बोलकर 39 लाख रुपये लूट लिए थे. इस दौरान बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की.
कर्मचारियों को बाथरूम में किया था बंद
बोकारो में बैंक डकैती की वारदात को अंजाम देते हुए बदमाशों ने गार्ड और सभी कर्मचारियों को बाथरूम में बंद कर दिया था और कैशबॉक्स से रुपये लूटकर फरार हो गए थे. अपराधी 3 बाइक पर सवार होकर आए थे. लगभग आधे घंटे बाद बैंक के कर्मी किसी तरह बाथरूम का दरवाजा तोड़कर बाहर आए थे तब जाकर लोगों को इस घटना की जानकारी हुई थी. बदमाश बैंक में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी खोलकर अपने साथ ले गए थे.
ये भी पढ़ें: