Jharkhand Bank Strike: झारखंड में बैंकों के निजीकरण (Privatization) के विरोध में राज्य भर के सभी बैंक (Bank) 16 और 17 दिसंबर को बंद रहेंगे. हड़ताल (Strike) के चलते बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा. पूरे झारखंड (Jharkhand) में 3215 बैंक शाखाएं हैं इनमें निजी बैंक (Private Bank) और सरकारी बैंक (Government Bank) दोनों की शाखाएं शामिल हैं. वहीं, राजधानी रांची की बात करें तो यहां करीब 500 बैंक शाखाएं हैं जिनमें इन दोनों दिनों में कामकाज पूरी तरह ठप रहेगा.
कैश की हो सकती है किल्लत
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन का कहना है कि बैंकों के निजीकरण से ग्रामीण क्षेत्रों की कई शाखाएं बंद हो जाएंगी. हड़ताल में राज्य के 24758 कर्मचारी और अधिकारी शामिल हैं. हड़ताल के कारण राज्य भर के 3285 एटीएम में भी कैश की किल्लत हो सकती है. हालांकि, बैंकों की तरफ से कहा गया है कि, एटीएम में पर्याप्त कैश उपलब्ध करा दिया गया है.
करोड़ों का लेनदेन होगा प्रभावित
यूनियन के मुताबिक हड़ताल के दौरान लगभग 4500 करोड रुपए का बैंकिंग लेनदेन प्रभावित रह सकता है. 2 दिवसीय हड़ताल के बाद सभी बैंक शनिवार को खुल जाएंगे. हालांकि, इसके बाद रविवार को छुट्टी के कारण अगले दिन बैंक बंद रहेंगे. बैंकों में हड़ताल की वजह से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand Weather Update: बर्फीली हवाओं की वजह से बढ़ी ठिठुरन, आने वाले दिनों में दिखेगा सर्दी का सितम
Jharkhand: नक्सल प्रभावित जिलों के युवाओं को खेल से जोड़ने की पहल, CM हेमंत सोरेन ने 'सहाय' योजना का किया शुभारंभ